झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पीएम मोदी 17 फरवरी को आएंगे हजारीबाग, 3 मेडिकल कॉलेज भवन सहित अर्बन पेयजल योजना की रखेंगे आधारशिला - Mahan Dal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 17 फरवरी को हजारीबाग आगमन को लेकर तैयारी जोरों पर है. पीएम मोदी मटवारी स्थित गांधी मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही हजारीबाग, दुमका, पलामू  में मेडिकल कॉलेज के भवन का भी उद्घाटन करेंगे. वहीं, हजारीबाग की अर्बन पेयजल योजनाओं की आधारशिला भी रखी जाएगी.

आयोजन स्थल

By

Published : Feb 13, 2019, 10:42 PM IST

हजारीबाग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 17 फरवरी को हजारीबाग आगमन को लेकर तैयारी जोरों पर है. पीएम मोदी मटवारी स्थित गांधी मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही हजारीबाग, दुमका, पलामू में मेडिकल कॉलेज के भवन का भी उद्घाटन करेंगे. वहीं, हजारीबाग की अर्बन पेयजल योजनाओं की आधारशिला भी रखी जाएगी.

देर शाम एनएसजी जवान और प्रशासनिक अधिकारियों ने आयोजन स्थल के साथ ही हेलीपैड की भी जांच की. अधिकारियों ने तैयारियां पूरी होने तक किसी भी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दी है. 17 फरवरी को दोपहर 2:00 बजे प्रधानमंत्री का हजारीबाग में आगमन होगा. इसके बाद जांच के बाद लोगों को कार्यक्रम स्थल पर जाने की अनुमति दी जाएगी. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हजारीबाग सदर बीजेपी विधायक मनीष जायसवाल भी मुआयना करने आयोजन स्थल पर पहुंचे.

जानकारी देते बीजेपी विधायक

उन्होंने कहा कि हजारीबाग और पार्टी के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद चौथी बार हजारीबाग पहुंच रहे हैं. चुनावी साल होने के कारण प्रधानमंत्री मोदी का आगमन काफी महत्वपूर्ण होगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इस बार हजारीबाग वासियों के लिए सौगात लेकर आ रहे हैं. उन्होंने आम जनता से अपील भी की है कि भारी से भारी संख्या में पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी का भाषण सुनें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details