हजारीबाग: प्रधानमंत्री ने अपने कार्यक्रम के दौरान जिले की बहादुर बेटी कैप्टन शिखा सुरभि की तारीफ की. जब उन्होंने खुले मंच से नाम लिया तो पूरा गांधी मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठी. प्रधानमंत्री के मूंह से अपनी बेटी की तारीफ सुन शिखा के परिवार वाले काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री ने हजारीबाग से रामगढ़ में बनने वाले राज्य के पहले महिला इंजीनियरिंग कॉलेज का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने झारखंड के महिला सशक्तिकरण की तारीफ की. उन्होंने हजारीबाग की बेटी कैप्टन शिखा सुरभि की बहादुरी की चर्चा की.
प्रधानमंत्री के द्वारा अपनी बेटी को दूसरी बेटियों के लिए मिसाल के रूप में पेश करने की बात कहने पर परिवार वाले खुशी से झूम उठे. कैप्टन शिखा की मां ने कहा कि इसे वो शब्दों में बयां नहीं कर सकती हैं.
कैप्टन शिखा भी अपने साथियों संग ऑफिसर्स मेस में प्रधानमंत्री का भाषण सुन रही थीं. प्रधानमंत्री के मुंह से अपना नाम सुनकर वो भी काफी खुश हुईं. उनके तमाम साथियों ने उन्हें बधाई दी. अब उनकी बहन भी आर्मी जाकर देश की सेवा करना चाहती हैं.