हजारीबाग:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के बरही में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इस धरती ने भगवान बिरसा मुंडा से लेकर जय प्रकाश नारायण और अटल बिहारी वाजपेयी सहित अनेक राष्ट्र नायकों की तपस्या को बल दिया है. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने जम्मू कश्मीर में अलग प्रधान, अलग संविधान को खत्म करने के लिए संघर्ष किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस, जेएमएम और आरजेडी पर निशाना साधा.
पीएम नरेंद्र मोदी का बयान टूट रहा पिछली सभाओं का रिकॉर्ड
पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि मुझे खुशी है कि उनकी भावना के अनुरूप आज जम्मू कश्मीर में भारतीय संविधान पूरी तरह से लागू हो चुका है.उन्होंने कहा कि आज इतना बड़ा विशाल जनसागर, झारखंड की जनता के मिजाज के दर्शन करा रहा है. यहां के लोगों के दिल में विकास के प्रति कितना विश्वास है, ये आज मैं इस विशाल जनसागर में देख रहा हूं. मैं झारखंड में जहां भी जा रहा हूं, वहां कि सभा, पुरानी सभी सभाओं के रिकॉर्ड तोड़ रही है.
ये भी पढ़ें-सिसई विधानसभा के बघनी में हो रहा है पुनर्मतदान, हिंसा के बाद रद्द हुआ था मतदान
पूरी दुनिया में बज रहा हिंदुस्तान का डंका
पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज पूरी दुनिया में हिंदुस्तान का डंका बज रहा है. अमेरिका, इंग्लैंड, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और दुबई में भारत की जय जयकार हो रही है. ये मोदी के कारण नहीं अपितु आप 130 करोड़ देशवासियों के कारण हो रहा है. ये कांग्रेस ही है जिसने भगवान राम की जन्मभूमि को लेकर चल रहे विवाद को अपनी वोट बैंक की राजनीति के लिए दशकों तक लटकाए रखा. ये फैसला भी तब आया जब आपने दिल्ली में भाजपा की मजबूत सरकार बनाई.
पीएम नरेंद्र मोदी का बयान झारखंड को फिर देंगे मजबूती
प्रधानमंत्री ने मोदी ने कहा कि अगर त्रिशंकु परिणाम आता है तो कर्नाटक की तरह तबाह करने वाले मैदान में आ जाते हैं. हम तय करें कि हम झारखंड को बर्बाद नहीं होने देंगे. हम कमल के फूल पर बटन दबाकर झारखंड को फिर एक बार मजबूती देंगे. दशकों तक देश में ये मांग उठती रही कि झारखंड और देश के करोड़ों OBC परिवारों के हितों की सुरक्षा के लिए OBC कमीशन को संवैधानिक दर्जा दिया जाए, लेकिन कांग्रेस और उसके साथियों ने पिछड़ों के हितों को बचाने वाला ये काम न तो किया और न होने दिया.
विपक्ष पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लोग दलितों, गरीबों, पिछड़ों और आदिवासियों को भाजपा के नाम पर दशकों से डराते रहे हैं, लेकिन 5 वर्ष से दिल्ली और झारखंड में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार रही है और 2019 में आपने केंद्र में भाजपा को पहले से भी अधिक ताकत दी है. ऐसे अनेक काम जो आज भाजपा की सरकारें कर रही हैं, ये पहले भी हो सकते थे. पहले होते तो आज यहां उद्योग के लिए, रोजगार के लिए और ज्यादा बेहतरीन माहौल मिलता. लेकिन कांग्रेस, RJD और JMM जैसे दलों की नीयत में खोट था, इसलिए नीतियां भी खोटी बनाई गईं. दिल्ली और रांची में भाजपा की सरकारों ने झारखंड के विकास के लिए एक ईमानदार प्रयास किया है.