झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

CBSE परीक्षा में पीयूष कुमार अग्रवाल ने झारखंड में किया टॉप, हासिल किए 98.80 प्रतिशत अंक - CBSE topper

पीयूष कुमार अग्रवाल ने 98.80 प्रतिशत अंक लाकर कीर्तिमान स्थापित किया है. छात्र के  500 में 494 अंक आए हैं. जहां एक ओर शिक्षकों में उत्साह है, तो दूसरी तरफ उसके परिवार वाले भी काफी गौरव महसूस कर रहे हैं. टॉपर छात्र पीयूष कुमार अग्रवाल का कहना है कि छात्र जब भी पढ़ाई करें, तो इमानदारी और लगन के साथ करें.

परिवार के साथ टॉपर छात्र पीयूष कुमार अग्रवाल

By

Published : May 7, 2019, 11:22 AM IST

हजारीबाग: जिले के निजी स्कूल एंजेल हाई के छात्र ने पूरे सूबे में बाजी मारी है. टॉप करने के बाद शिक्षकों में काफी उत्साह है और छात्र भी काफी उत्साहित हैं. परीक्षा परिणाम निकलने के बाद छात्र स्कूल की निर्देशिका से आशीर्वाद लेने उनके घर पहुंचा. स्कूल की निर्देशिका ने निशा जायसवाल ने छात्र को आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

वीडियो में देखें पूरी खबर

पीयूष कुमार अग्रवाल ने 98.80 प्रतिशत अंक लाकर झारखंड में कीर्तिमान स्थापित किया है. छात्र के 500 में 494 अंक आए हैं. जहां एक ओर शिक्षकों में उत्साह है, तो दूसरी तरफ उसके परिवार वाले भी काफी गौरव महसूस कर रहे हैं. टॉपर छात्र पीयूष कुमार अग्रवाल का कहना है कि छात्र जब भी पढ़ाई करें, तो इमानदारी और लगन के साथ करें.

ईमानदारी के साथ पढ़ाई करने पर ही मंजिल मिलती है और प्रदर्शन भी उत्कृष्ट होता है. स्कूल की निर्देशिका का कहना है कि लाइफ में शॉर्टकट नहीं है. शिक्षकों की मेहनत और छात्र का सही दिशा में पढ़ाई करने का यह परिणाम सामने आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details