हजारीबाग: जिले के बरही अनुमंडल अन्तर्गत दुलमाहा में रंजिश में दो गुटों के बीच खूनी झड़प हो हो गई. इसमें 28 वर्षीय रूपेश की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों का इलाज बरही के अनुमंडलीय अस्पताल में कराया जा रहा है. इधर, झड़प की सूचना पर पहुंची पुलिस को उपद्रवियों को काबू करने के लिए हवाई फायरिंग तक करनी पड़ी. इधर स्थिति तनावपूर्ण होने से हजारीबाग और गिरिडीह में सात फरवरी को इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई है.
ये भी पढ़ें:नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार
बता दें कि रविवार को सरस्वती पूजा मनाई जा रही थी. इसी दौरान रंजिश में दो गुटों के बीच खूनी झड़प हो गई. जमकर लात-घूसे, डंडे चले. इस दौरान उपद्रवियों ने दूसरे गुट के रूपेश की जमकर पिटाई कर दी. जिसमें गंभीर रूप से घायल रूपेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं रूपेश के दो साथी पिटाई से गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका इलाज बरही के अनुमंडलीय अस्पताल में कराया जा रहा है.
इसके बाद तो हालात बेकाबू हो गए. घटना के बाद उपद्रवियों ने 3 दुकानों को जला दिया. अधिकारियों को भनक लगी तो वे मौके पर पहुंचे, उन्होंने फोर्स के साथ उपद्रवियों को शांत कराने के की कोशिश की. लेकिन हालात काबू में नहीं आ रहे थे. इस पर पुलिस ने हवाई फायरिंग कर मामले को संभाला. पुलिस की ओर से हालात को संभालने के लिए हिंसा प्रभावित इलाकों को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के बड़े पैमाने पर सुरक्षा बलों को मौके पर तैनात किया गया है. जिले के पुलिस कप्तान सहित अन्य उच्च पदाधिकारी घटनास्थल पर कैंप किए हुए हैं.