हजारीबाग: झारखंड में रविवार को एक नया कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. मरीज हजारीबाग जिले का रहने वाला है, जो सूरत से हजारीबाग पहुंचा था. इसे मिलाकर राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 157 हो गई है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, संक्रमित व्यक्ति बरकट्ठा का रहने वाला है.
हजारीबाग में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज, झारखंड में कुल संख्या 157 - हजारीबाग में नया कोरोना मरीज
हजारीबाग से एक और कोरोना वायरस का संक्रमित मरीज मिला है. इसके बाद हजारीबाग में कुल मरीजों की संख्या 4 और राज्य में कुल मरीजों की संख्या 157 हो गई है.
कॉन्सेप्ट इमेज
संक्रमित व्यक्ति सूरत से हजारीबाग बरही पहुंचा था, जिसका 8 मई को सैंपल टेस्ट के लिए रिम्स भेजा गया था. रिम्स में रविवार को रिजल्ट पॉजिटिव पाया गया है. बता दें कि सूरत से आने के बाद मरीज को होम क्वॉरेंटाइन किया गया था. इसके पहले भी हजारीबाग में तीन पॉजिटिव मरीज मिले थे. जिन्हें स्वस्थ करके उनके घर भेज दिया गया और अब चौथा पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई है.