हजारीबाग: रंग-बिरंगी तितलियों का दुनिया बेहद ही खूबसूरत होती है. इसे और भी अधिक खूबसूरत बनाने के लिए देश में पहली बार तितलियों की राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा आयोजित की जा रही है, जिसमें 500 से अधिक संस्था काम भी कर रही है. 5 सितंबर को गोवा से इसकी शुरुआत की गई है. 30 सितंबर को यह प्रतिस्पर्धा समाप्त हो जाएगी. इस आयोजन में जिस तरह से राष्ट्रीय पक्षी, राष्ट्रीय जानवर जाने जाते हैं उसी तरह से अब राष्ट्रीय तितली की पहचान हो सकेगी.
बटरफ्लाई मंथ सितंबर
इस वर्ष के सितंबर को बिग बटरफ्लाई मंथ के रूप में मनाया जा रहा है, जहां तितलियों पर सर्वे किया जा रहा है. भारत में यह सर्वे पहली बार हो रहा है ताकि तितलियों को संरक्षित किया जा सके. विदेशों में पहले भी इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन हो चुका है. इस प्रतिस्पर्धा में 560 एनजीओ काम कर रहे हैं, जो तितलियों पर रिसर्च कर उन्हें चिन्हित कर रहे हैं. झारखंड में अब तक 65 प्रजातियों को चिन्हित किया गया है, जिसमें रांची और हजारीबाग से ही 35 प्रजातियां शामिल है.