झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हजारीबाग मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार, सांसद जयंत सिन्हा ने कहा- कॉलेज को नंबर वन बनाना है प्राथमिकता

हजारीबाग मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हो गया है. सांसद जयंत सिन्हा ने मेडिकल कॉलेज का जायजा लिया. इसे लेकर बैठक भी की गई, जिसमें सांसद ने कॉलेज प्रबंधन को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.

By

Published : Sep 5, 2019, 10:43 PM IST

हजारीबाग मेडिकल कॉलेज

हजारीबागः जिले में मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हो गया है. वहीं, कॉलेज में पढ़ाई को लेकर लगभग सारी प्रशासनिक व्यवस्था अंतिम चरण में है. इस सिलसिले में सांसद जयंत सिन्हा ने मेडिकल कॉलेज का जायजा लिया. इस दौरान सांसद ने कॉलेज प्रबंधन और कॉलेज बनाने वाली कंपनी के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की. बैठक में उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-हमर-झारखंड: देखा अपन भाषा में झारखंड कर खबर

कॉलेज को नंबर वन बनाने की है तैयारी

इस मौके पर जयंत सिन्हा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हजारीबाग का मेडिकल कॉलेज नंबर वन कॉलेज बने और यहां वर्ल्ड क्लास की स्वास्थ्य व्यवस्था हो इसे लेकर तैयारियां चल रही है. इसे लेकर जयंत सिन्हा स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं. उन्होंने कहा इस कॉलेज परिसर को आगे मेडिकल कॉम्प्लेक्स के रूप में विकसित करने का प्लान है. जिसमें मेडिकल कॉलेज के अंदर ही 500 बेड का अस्पताल बनेगा और नर्सिंग की भी पढ़ाई होगी. साथ ही स्वास्थ्य सुविधा को लेकर भी इसे दुरुस्त करने की तैयारी है.

ये भी पढ़ें-हजारीबाग: पुराने नक्शे पर ही बनेगा ट्राइबल स्टडी सेंटर, पीएम मोदी ने जताई थी सहमति

उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज को हरा-भरा बनाने के लिए प्रबंधन को सुझाव दिया गया है. मेडिकल कॉलेज की अपनी गवर्निंग बॉडी भी हो इसे लेकर भी तैयारी चल रही है. बताते चलें कि बहुत जल्द ही मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई शुरू होने वाली है. ऐसे में यहां आने वाले फैकल्टी और छात्रों को बेहतर कॉलेज मिले इस प्रयास में हजारीबाग प्रशासन जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details