हजारीबाग: लोहसिगना थाना अंतर्गत झील के पास एक 14 साल कि नाबालिग लड़की पुलिस को मिली है. इस दौरान हजारीबाग महिला थाना की टीम भी बच्ची के पास पहुंची और उससे पूरी जानकारी ली है. अगर बच्ची की मानी जाए तो वह खुद को पटना की रहने वाली बता रही है. उसके पिता का देहांत हो चुका है और घर पर सिर्फ मां है.
किसी तरह चंगुल से भागी लड़की
पीड़ित का कहना है कि दो लड़के सूरज और आर्यन उसे शादी का झांसा देकर पटना से हजारीबाग ले आए और उसके साथ गलत किया है. अब वह अपने घर जाना चाहती है. उसे लॉकडाउन के पहले ही हजारीबाग लाया गया था. लेकिन वह इस दौरान कहां रही उसे इस बात की भी जानकारी नहीं है. उसका कहना है कि वह किसी तरह वहां से निकलकर झील के पास पहुंची.
ये भी पढ़ें-रांची के कपड़ा मार्केट में लगी आग, लाखों के नुकसान की आशंका
पूरे मामले की होगी जांच
नाबालिग लड़की ने पुलिस को यह भी बताया है कि अगर उसकी तस्वीर दिखाई जाए तो वह उन दोनों को पहचान लेगी. अब मामले में महिला थाना ने जांच शुरू कर दी है. महिला थाना की पुलिस का कहना है कि प्रथम प्रयास ये है कि पीड़ित को परिजनों तक पहुंचाया जाए. महिला पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच कर पीड़ित को न्याय दिलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें-रांचीः कमर्शियल कोल ऑक्शन पर रोक लगाने की मांग, CM ने केंद्र सरकार को लिखा पत्र
लॉकडाउन के दौरान बढ़े मामले
बता दें कि झारखंड में लॉकडाउन के दौरान दुष्कर्म, छेड़खानी के मामले बढ़ गए हैं. 11 जून को भी रांची से महज 25 किलो मीटर दूर स्थित मांडर थाना क्षेत्र से दुष्कर्म का मामला सामने आया था. वहीं, खूंटी के कर्रा थाना क्षेत्र से भी एक अधेड़ ने युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.