हजारीबागः देश के विकास के लिए सशक्त लोकतंत्र महत्वपूर्ण स्थान रखता है. ऐसे में झारखंड लोकतंत्र का महापर्व मना रहा है. लोकतंत्र के महापर्व में हर एक लोगों की भागीदारी महत्वपूर्ण होती है. ऐसे में हजारीबाग जिला प्रशासन ने अनोखा पहल किया है.
अब तक के इतिहास में राज्य का हजारीबाग जिला अपना एक अलग प्रतिमान स्थापित करने जा रहा है. हजारीबाग जिला प्रशासन ने योजना बनाई है कि एक मॉडल दिव्यांग बूथ बनाया जाए. जिसमें मतदान कर्मी सभी दिव्यांग रहेंगे. दरअसल दिव्यांग कर्मियों ने ही हजारीबाग निर्वाचित पदाधिकारी सह उपायुक्त को प्रस्ताव दिया था कि उन्हें भी मतदान कार्यों में लगाया जाए. उपायुक्त ने दिव्यांगों के मांग को भी स्वीकार करते हुए यह निर्णय लिया है कि जिले में एक दिव्यांग बूथ बनाया जाएगा. जिसमें दिव्यांग कर्मी ही मतदान कर्मी रहेंगे.