हजारीबाग: इन दिनों पूरे जिले में चिकित्सक और सहिया दीदी की टीम हर एक घर जाकर लोगों का स्वास्थ्य जांच कर रही है. अगर स्वास्थ्य जांच में कुछ गड़बड़ी पाई गई तो फिर अगला कदम उठाया जा रहा है. विधायक मनीष जायसवाल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत दारू प्रखंड के बढ़वार गांव पहुंचे थे. जहां उन्होंने नमो चलंत भोजनालय की शुरुआत भी की.
गांव पहुंचने के साथ ही सबसे पहले मनीष जयसवाल का तापमान नापा गया. डॉक्टर्स की टीम ने थर्मल स्कैनर के जरिए उनका टेंपरेचर जांच की. जांच करने के बाद उनके शरीर का तापमान 95.6 डिग्री सेल्सियस बताया गया. इसके बाद डॉक्टर्स ने उन्हें जानकारी दी कि वह स्वस्थ हैं और उनके शरीर का तापमान भी ठीक है. इसके बाद विधायक ने गांव के लोगों को भोजन करवाया.