हजारीबाग: जिले के बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के विधायक जानकी प्रसाद यादव अंचल कार्यालय बरकट्ठा निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कई जन समस्याओं को सुना और लोगों की समस्या की शिकायत को लेकर अंचल कार्यालय पहुंचे.
MLA जानकी यादव ने सुनी लोगों की समस्या, अंचल अधिकारी को लगाई फटकार - MLA Janki Prasad Yadav
बरकट्ठा के विधायक जानकी यादव ने सोमवार को लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनी. शिकायत सुनने के बाद अंचल कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों को फटकार लगाई और चेतावनी देते हुए कहा कि आगे से ऐसी समस्या नहीं आनी चाहिए.
सोमवार को जिले के स्थानीय विधायक जानकी प्रसाद लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुना. इस दौरान उन्होंने आम जनता से उनकी परेशानियों को जाना और लोगों की शिकायत को लेकर अंचल कार्यालय पहुंचे. इस दौरान सबसे ज्यादा भूमि संबंधित समस्या सुनने को मिली. जमीन का म्यूटेशन, विकास संबंधित भूमि प्रतिवेदन, गैरमजरूआ जमीन का म्यूटेशन, प्रमाण पत्र जैसे महत्वपूर्ण जन समस्या को सुना.
विधायक ने अंचल अधिकारी को दिए कई निर्देश
विधायक जानकी प्रसाद यादव ने विकास से समंबंधित मामलों को लेकर सीओ, सीआई को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं को जल्द निदान करें, नहीं तो आपकी खैर नहीं होगी. इस दौरान विधायक ने कहा कि अगले सप्ताह से ऐसी कोई भी समस्या नहीं आनी चाहिए. गैरमजरूआ जमीन की राशि जल्द निर्गत करें. इसके लिए सरकार ने चिठी भी जारी कर दी है.