झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हजारीबाग: विधायक ने रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए दिए 15 लाख, उप विकास आयुक्त को सौंपी निधि

कोरोना के इस काल में सभी परेशान हैं. ऐसे में हजारीबाग के विधायक मनीष जायसवाल ने मदद का हाथ आगे बढ़ाते हुए जिला प्रशासन को ऑक्सीजन और रेमडीसिविर इंजेक्शन के लिए 15 लाख दिए हैं.

MLA Gives 15 Lakh For Oxygen and Injection in Hazaribag
विधायक की अच्छी पहल, जिला प्रशासन को दिए 15 लाखको

By

Published : Apr 21, 2021, 6:03 PM IST

हजारीबाग: हजारीबाग में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में भारी इजाफा हो रहा है. एक ओर जहां संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, वहीं मौत का आंकड़ा भी कम नहीं हो रहा है. अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी हो रही है और कोरोना संक्रमित के इलाज के लिए इंजेक्शन रेमडेसिविर की किल्लत हो रही है. ऐसे में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की किल्लत न हो इसी को लेकर हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने अपने विधायक फंड से 15 लाख रुपए जिला प्रशासन को दिए हैं.

विधायक ने की मदद

कोरोना के इस दौर में जान बचाना बेहद जरूरी हो गया है. झारखंड में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी को देखते हुए विधायक मनीष जायसवाल ने जिला प्रशासन को मदद देते हुए विधायक फंड से 15 लाख दिए जिसमें 10 लाख ऑक्सीजन के लिए और 5 लाख रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए दिए हैं.

विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि निजी अस्पतालों से ऑक्सीजन, ऑक्सीजन रेगुलेटर और जरूरी इंजेक्शन रेमडेसिविर की बढ़ती डिमांड को देखते हुए मदद का फैसला किया है. विधायक ने इसके लिए हजारीबाग जिले के उप विकास आयुक्त को पत्र लिखकर ये मदद करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details