हजारीबाग: बरही निवासी अजय केसरी नाम के शख्स की पत्नी दीपिका को आखिरकार पुलिस ने बरामद कर लिया. दीपिका को पुलिस ने बिहार के पीरबहोर थाना क्षेत्र के कुमकुम सी लेन के एक गर्ल्स हॉस्टल से बरामद किया और उससे लगातार पूछताछ कर रही है. इस संबंध में थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर ललित कुमार ने बताया कि अजय और दीपिका के शादी के बाद दोनों में अनबन रहा करती थी.
नाटकीय अंदाज से गायब हुई थी दीपिका
धनबाद से बरही आने के दौरान 10 अगस्त को दीपिका धनबाद के रेलवे स्टेशन से नाटकीय अंदाज से गायब हो गई. जिसके बाद दीपिका के पिता ने बरही थाने में पति अजय केसरी के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना सहित गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.