हजारीबाग: नगर निगम इन दिनों विकास कार्य जोर शोर से चला रही है, लेकिन जहां विकास कार्य चल रहे हैं, वहां अनियमितता की शिकायत भी आ रही है. अब जनता खुद अनियमितता के खिलाफ गोलबंद हो रहे हैं. ऐसा ही कुछ माजरा हजारीबाग के कारगिल पेट्रोल पंप कॉलेज मोड़ के पास वार्ड नंबर 23 में देखने को मिला.
खराब मटेरियल का प्रयोग
वार्ड नंबर 23 में पीसीसी सड़क नगर निगम के फंड से बन रही है, लेकिन इस सड़क पर घोर अनियमितता देखने को मिल रही है. जो मापदंड होते हैं उस मापदंड को ठेकेदार के द्वारा पूरा नहीं किया जा रहा है. खराब मटेरियल डालकर सड़क का निर्माण किया जा रहा है.
अनियमितता की शिकायत
ऐसे में वार्ड के लोगों ने विरोध किया है और अपनी गुहार महापौर रोशनी तिर्की से लगाई है. नगर निगम की महापौर को अनियमितता की शिकायत मिली तो वो खुद ही निरीक्षण करने के लिए वार्ड नंबर 23 पहुंची. जहां उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि किसी भी हाल में अनिमियता नगर निगम में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्हें तत्काल ठेकेदार को फोन लगाया, लेकिन हजारीबाग से बाहर होने के कारण वह नहीं पहुंच पाए.