हजारीबागः सदर विधानसभा सीट से मनीष जायसवाल विजय हुए हैं. हजारीबाग मतगणना केंद्र में 4 विधानसभा बरही, बरकट्ठा, मांडू और सदर हजारीबाग की मतगणना हुई. जिसमें मात्र हजारीबाग से ही भाजपा विजय हुई है.
हजारीबाग से भाजपा उम्मीदवार मनीष जायसवाल विजय हुए हैं. विजय होने के बाद ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि हमें हजारीबाग की जनता का आशीर्वाद मिला है. जिससे हम विजय हुए हैं. जिस तरह से पिछले 5 सालों तक हमने हजारीबाग की जनता की सेवा की, आगे भी उसी तरह सेवा करूंगा.