झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हजारीबाग विधानसभा सीट से मनीष जायसवाल विजयी, कहा- हार पर पार्टी नेता करेंगे मंथन - भाजपा उम्मीदवार की हजारीबाग में जीत

हजारीबाग के 4 विधानसभा सीटों में से एक सीट हजारीबाग विधानसभा से मनीष जायसवाल विजयी बने. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि 5 सालों तक जनता की सेवा की है आगे भी करुंगा.

Manish Jaiswal wins Hazaribagh assembly seat
मनीष जायसवाल विजयी

By

Published : Dec 24, 2019, 10:28 AM IST

हजारीबागः सदर विधानसभा सीट से मनीष जायसवाल विजय हुए हैं. हजारीबाग मतगणना केंद्र में 4 विधानसभा बरही, बरकट्ठा, मांडू और सदर हजारीबाग की मतगणना हुई. जिसमें मात्र हजारीबाग से ही भाजपा विजय हुई है.

मनीष जायसवाल विजयी

हजारीबाग से भाजपा उम्मीदवार मनीष जायसवाल विजय हुए हैं. विजय होने के बाद ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि हमें हजारीबाग की जनता का आशीर्वाद मिला है. जिससे हम विजय हुए हैं. जिस तरह से पिछले 5 सालों तक हमने हजारीबाग की जनता की सेवा की, आगे भी उसी तरह सेवा करूंगा.

ये भी पढ़ें-दुमका की चारों सीट पर महागठबंधन की हुई जीत, जनता को दिया जीत का श्रेय

उनसे जब यह पूछा गया कि आखिर क्या कारण रहा कि भाजपा सिर्फ हजारीबाग में ही विजय हुई है तो उनका कहना है कि अन्य 3 विधानसभा में हार के कारणों पर मंथन करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details