हजारीबाग: नक्सली गतिविधि में एक बार फिर से इजाफा हुआ है. चतरा के पत्थलगड़ा में नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में मुकेश गिरी की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं उसके बेटे पर भी 3 गोलियां चली हैं, जिससे वह बाल-बाल बचा है. मुकेश गिरी की हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई है.
हाल के दिनों में नक्सली गतिविधियों इजाफा हुआ है. नक्सली लगातार घटना को अंजाम भी दे रहे हैं. चतरा जिले के पत्थलगड़ा निवासी मुकेश गिरी को भी उग्रवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में मुकेश गिरी को गोली मारा है. मृतक मुकेश गिरी अपने घर में हो रहे छठ में अर्घ्य देने के लिए घाट पहुंचे थे. उसी दौरान माओवादियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. जिसके बाद परिजन आनन-फानन में उन्हें सिमरिया ले गए. उसके बाद हजारीबाग मेडिकल कॉलेज लाए जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
हजारीबाग: नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में व्यक्ति को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत - हजारीबाग में मुखबिरी के आरोप में मारी गोली
हजारीबाग में नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में एक व्यक्ति को गोली मारी दी, जिससे उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि उसके बेटे पर भी गोली चलाई गई, जो बच निकला.
ये भी पढ़े-नक्सलियों ने गिरिडीह में मचाया उत्पात, मशीनों में लगाई आग
भाकपा माओवादी उग्रवादी संगठन ने घटनास्थल पर पोस्टर भी छोड़ा है. जिसमें पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया है. वहीं, घटना के बाद परिजनों में मातम पसर गया है. मृतक मुकेश गिरी के परिजनों ने घटना की आपबीती सुनाते हुए बताया कि मृतक टंडवा में एनटीपीसी में कांट्रेक्टर का काम करते थे लेकिन घटना किस वजह से किया गया इसकी जानकारी नहीं चल पा रहा है. मृतक के पुत्र भी घटना से आक्रोशित हैं और पुलिस से पूरे मामले की जांच करने का मांग किया है.