झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सड़क हादसे में एक शख्स की दर्दनाक मौत, झारखंड फ्यूल सेंटर में कार्यरत था मो हारून - हजारीबागग में सड़क दुर्घटना

चौपारण के दनुआ घाटी में देर शाम झारखंड फ्यूल सेंटर में कार्यरत मो हारून की सड़क हादसे में मौत हो गई. मौके पर थाना से एएसआई दयानंद सरस्वती पुलिस बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया.

man died in road accident in hazaribag, road accident in hazaribag, News of Hazaribag Chauparan police station, हजारीबागग में सड़क दुर्घटना में एक शख्स की मौत, हजारीबागग में सड़क दुर्घटना, हजारीबाग चौपारण थाना की खबरें
मो हारून का शव

By

Published : Aug 25, 2020, 8:57 PM IST

हजारीबाग: जिले के चौपारण के दनुआ घाटी में देर शाम को झारखंड फ्यूल सेंटर में कार्यरत मो हारून की सड़क हादसे में मौत हो गई. घटना तब घटी जब वह पेट्रोल पंप से घर वापस आ रहा था.

घटनास्थल पर मौत

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक गैस टैंकर के पीछे-पीछे मो हारून घर आ रहा था. तभी टैंकर सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई. टक्कर लगने की वजह से टैंकर पीछे की ओर लुढ़का. तभी हारून गाड़ी की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई.

ये भी पढ़ें-शिबू सोरेन के जल्द स्वस्थ होने की कामना, पैतृक गांव में हो रही पूजा-अर्चना

पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी

स्थानीय लोगों ने तुरंत चौपारण थाना को इसकी जानकारी दी. इस मौके पर थाना से एएसआई दयानंद सरस्वती पुलिस बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया. वाहन को थाना ले जाया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details