हजारीबाग: जिले के चौपारण के दनुआ घाटी में देर शाम को झारखंड फ्यूल सेंटर में कार्यरत मो हारून की सड़क हादसे में मौत हो गई. घटना तब घटी जब वह पेट्रोल पंप से घर वापस आ रहा था.
घटनास्थल पर मौत
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक गैस टैंकर के पीछे-पीछे मो हारून घर आ रहा था. तभी टैंकर सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई. टक्कर लगने की वजह से टैंकर पीछे की ओर लुढ़का. तभी हारून गाड़ी की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई.