झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

फैमिली कॉन्टैक्ट के कारण स्वस्थ व्यक्ति हुआ कोरोना संक्रमित - फैमिली कॉन्टैक्ट के कारण हजारीबाग में कोरोना

हजारीबाग में जहां एक ओर संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर लौट रहे हैं, तो दूसरी ओर संक्रमित मरीज भी सामने आ रहे हैं. बता दें कि चौपारण का संक्रमित व्यक्ति फैमिली कॉन्टैक्ट के कारण संक्रमित हुआ

corona infected due to family contact in hazaribag, Corona positive case in Hazaribag, corona update in jharkhand, हजारीबाग में कोरोना, फैमिली कॉन्टैक्ट के कारण हजारीबाग में कोरोना, झारखंड में कोरोना से जुड़ी खबर
हजारीबाग कोविड अस्पताल

By

Published : Jun 5, 2020, 7:53 PM IST

हजारीबाग: जिले में विगत दिनों चार कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है. जिसमें तीन बरकट्ठा और एक चौपारण प्रखंड के हैं. मुख्य बात यह है कि चौपारण का संक्रमित व्यक्ति फैमिली कॉन्टैक्ट के कारण संक्रमित हुआ और आज कोविड वार्ड में भर्ती है.

देखें पूरी खबर
मुंबई से आने के बाद बरकट्ठा सरकारी आइसोलेशन में रखा गया थाहजारीबाग में जहां एक ओर संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर लौट रहे हैं, तो दूसरी ओर संक्रमित मरीज भी सामने आ रहे हैं. तीन संक्रमित मरीज बरकट्ठा से मिले हैं. जिनकी उम्र 21 साल से लेकर 27 साल के बीच में है. जिसमें एक महिला भी शामिल है. यह सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं, जो मुंबई से आए थे. जिनका स्वाब एक जून को लिया गया. उन्हें मुंबई से आने के बाद बरकट्ठा सरकारी आइसोलेशन में रखा गया था.

ये भी पढ़ें-कोरोना काल में स्कूल खोल बच्चों की जान से खिलवाड़, प्रिंसिपल पर FIR

दूसरा केस

वहीं, दूसरा केस चौपारण का है, जो कर्मा क्वॉरेंटाइन में रह रहा है. इसके परिवार के कई सदस्य मुंबई से आए थे. उनके कॉन्टैक्ट में आने के कारण यह व्यक्ति संक्रमित हो गया. जिसकी उम्र 46 साल के आसपास बताई जा रही है.

'बेहतर इलाज मरीजों को दे रहे'
अब चारों मरीज को हजारीबाग मेडिकल कॉलेज लाया गया है और कोविड वार्ड में शिफ्ट किया गया है. जिसका इलाज अब शुरू कर दिया जाएगा. हजारीबाग मेडिकल कॉलेज के सुपरिटेंडेंट का कहना है कि वे लोग बेहतर इलाज मरीजों को दे रहे हैं. मरीज धीरे-धीरे स्वस्थ भी हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें-अंधविश्वास! कोरोना को दैवीय प्रकोप मान महिलाएं कर रही हैं पूजा

अब तक हजारीबाग में कुल 3303 सैंपल लिया गया
बता दें कि अब तक हजारीबाग में कुल 3303 सैंपल लिया गया है. जिसमें 2948 नेगेटिव पाए गए हैं. वहीं 31 एक्टिव केस हैं, 52 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. 268 लोगों का रिजल्ट का इंतजार किया जा रहा है. जिले में कुल 83 लोग संक्रमित हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details