झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हजारीबाग: भगवा झंडों से पटा शहर, नहीं निकलेगी शोभायात्रा - महावीर झंडों से पटा हजारीबाग

कोरोना वायरस के कारण इस बार हजारीबाग जिले में रामनवमी का पर्व धूमधाम से नहीं मनाया जाएगा. 110 साल में पहली बार ऐसा होने जा रहा जब इस मौके पर जुलूस का आयोजन नहीं होने जा रहा है. इस मौके पर पूरे शहर में भगवा झंडा लगाया जा रहा है.

Ramnavmi, रामनवमी
भगवा झंडा लगाते समिति के लोग

By

Published : Apr 1, 2020, 4:56 PM IST

हजारीबाग: जिले की पहचान रामनवमी पर्व से है, लेकिन इस बार कोरोना वायरस को लेकर रामनवमी जुलूस का आयोजन नहीं हो रहा है. कहा जाए तो 110 साल का इतिहास इस बार टूटने जा रहा है. ऐसे में राम भक्तों में उदासी भी है, लेकिन अपनी इस परंपरा को कायम रखने की कोशिश भी की जा रही है. हजारीबाग शहर को भगवा झंडों से पाटने की कोशिश की जा रही है.

देखें पूरी खबर
गुरुवार को रामनवमी है, ऐसे में विभिन्न राम मंदिरों में विशेष आयोजन होगा. लेकिन इस आयोजन में आम जनता की भागीदारी नहीं रहेगी. छिटपुट लोग आएंगे और पूजा करेंगे. ऐसे में रामनवमी पूजा समिति के अध्यक्ष ने सभी रामभक्तों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने घरों में हनुमान चालीसा का पाठ करें. घर में ही पूजा अर्चना करें और बाहर न निकलें. लेकिन रामनवमी पूजा समिति के द्वारा अपने 110 साल के पुराने इतिहास को बरकरार रखने की कोशिश की जा रही है. पूरे हजारीबाग शहर को भगवा रंग से रंगने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें-झारखंड में लॉकडाउन के दौरान हैं परेशान तो ईटीवी भारत बनेगा आपकी आवाज

समिति विभिन्न चौक चौराहों पर झंडे लगा रही है. वहीं, हजारीबाग की यह परंपरा भी रही है कि रामनवमी के वक्त पूरे शहर को भगवामय कर दिया जाता है और 3 दिनों तक जुलूस सड़कों पर रहता है. ऐसे में कोरोना वायरस को लेकर यह परंपरा टूटने जा रही है. राम भक्तों का कहना है कि हम लोग साल भर इस पर्व का इंतजार करते हैं. लेकिन इस बार कोरोना वायरस ने हमारे पर्व पर ग्रहण लगा दिया. लेकिन हम लोग उदास जरूर हैं, हतोत्साहित नहीं. हमें विश्वास है कि वैश्विक महामारी बहुत जल्द खत्म होगी. हम अगले साल बहुत ही धूमधाम के साथ भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव जुलूस निकालेंगे, जिसका गवाह पूरा देश बनेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details