हजारीबाग: मोटर व्हीकल संशोधित कानून लागू होने के बाद लोग अब नियम का पालन करने के लिए विवश हो गए हैं. इसी क्रम में पॉल्यूशन सर्टिफिकेट बनाने वालों की होड़ मची हुई है. वाहन का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट ना होने पर भारी जुर्माना लगाया जा रहा है. यही वजह है कि शहर के प्रदूषण जांच केंद्र के बाहर सुबह से ही लोगों की लंबी कतार लग जाती है.
जानकारी के अनुसार, सिर्फ 50 रुपए में मिलने वाले पॉल्यूशन सर्टिफिकेट के नहीं रहने से लोगों को दस हजार तक का चालान भरना पड़ रहा है. इसलिए पॉल्यूशन पेपर बनाने वालों की होड़ मची हुई है. उपभोक्ताओं का कहना है पॉल्यूशन सर्टिफिकेट लेने के लिए 4 से 5 घंटे तक का समय लग रहा है, क्योंकि सरकार ने जो नियम बनाए हैं वह काफी सख्त हैं. पॉल्यूशन पेपर नहीं रहने पर दस हजार तक का फाइन भरना पड़ेगा. इसलिए लोग छुट्टी के दिन पॉल्यूशन सर्टिफिकेट लेने प्रदूषण जांच केंद्र पहुंचे.