झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

JMM सुप्रियो भट्टाचार्य ने जयप्रकाश भाई पटेल को भेजा कारण बताओ नोटिस, 7 दिनों के अंदर मांगा स्पष्टीकरण - Jaiprakash Bhai Patel

झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने ऐलान किया कि वह इस लोकसभा चुनाव में एनडीए के पक्ष में प्रचार करेंगे. जिसके बाद हजारीबाग के भाजपा सदर विधायक मनीष जयसवाल भी जय प्रकाश भाई पटेल के निवास पर उनसे मुलाकात करने पहुंचे और उन्हें शुभकामनाएं भी दी

जयप्रकाश भाई पटेल

By

Published : Apr 20, 2019, 1:05 AM IST

हजारीबाग: राजनीति में हर कुछ संभव है, झारखंड की राजनीति में हर दिन कुछ अलग सुनने को मिलता है. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक जयप्रकाश भाई पटेल इस बार लोकसभा चुनाव में एनडीए के पक्ष में प्रचार करेंगे. जिसके बाद हजारीबाग के भाजपा सदर विधायक मनीष जयसवाल शुभकामनाएं दी है.

जानकारी के मुताबिक झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने ऐलान किया कि वह इस लोकसभा चुनाव में एनडीए के पक्ष में प्रचार करेंगे. वैसे ही ये बात आग की तरह पूरे राजनीतिक खेमे में फैल गई और उनके पास फोन आने भी शुरू हो गए. ऐसे में हजारीबाग के भाजपा सदर विधायक मनीष जयसवाल भी जय प्रकाश भाई पटेल के निवास पर उनसे मुलाकात करने पहुंचे और उन्हें शुभकामनाएं भी दी. इस दौरान लगभग 1 घंटे तक दोनों विधायक ने बंद कमरे में बातचीत की. वहीं बातचीत के बाद जब दोनों विधायक कमरे से बाहर निकले और उनसे जानने की कोशिश की गई कि आखिर क्या कारण है तो हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि जयप्रकाश भाई पटेल ने जिस तरह से समर्थन दिया मैं उनका स्वागत करता हूं.

जयप्रकाश भाई पटेल

हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि जय प्रकाश पटेल ने आज राष्ट्रीय सोच का परिचय दिया है, और उनकी सोच को मैं खुले दिल से स्वागत करता हूं. उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड की राजनीति में एक नया आयाम लिखेगा. वहीं जयप्रकाश भाई पटेल भाजपा में शामिल होने वाली बात पर उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. वहीं उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर मैं उनका पार्टी में स्वागत करता हूं. जय प्रकाश भाई पटेल ने कहा कि हम दोनों मित्र हैं और उसी हैसियत से मुलाकात हुई है.

वहीं, दूसरी ओर झारखंड मुक्ति मोर्चा के पार्टी महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि क्यों ना आप के ऊपर अनुशासनत्मक एवं विश्वासघात के लिए कार्यवाही की जाए. पार्टी ने 7 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है. स्पष्टीकरण पर पटेल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पार्टी की जो सोच है वह अपना करें और जो मेरी सोच है वह मैं करूंगा. उन्होंने कहा कि जब देश मांगे मोदी तो मेरा स्पष्टीकरण क्या होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details