हजारीबाग: राजनीति में हर कुछ संभव है, झारखंड की राजनीति में हर दिन कुछ अलग सुनने को मिलता है. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक जयप्रकाश भाई पटेल इस बार लोकसभा चुनाव में एनडीए के पक्ष में प्रचार करेंगे. जिसके बाद हजारीबाग के भाजपा सदर विधायक मनीष जयसवाल शुभकामनाएं दी है.
जानकारी के मुताबिक झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने ऐलान किया कि वह इस लोकसभा चुनाव में एनडीए के पक्ष में प्रचार करेंगे. वैसे ही ये बात आग की तरह पूरे राजनीतिक खेमे में फैल गई और उनके पास फोन आने भी शुरू हो गए. ऐसे में हजारीबाग के भाजपा सदर विधायक मनीष जयसवाल भी जय प्रकाश भाई पटेल के निवास पर उनसे मुलाकात करने पहुंचे और उन्हें शुभकामनाएं भी दी. इस दौरान लगभग 1 घंटे तक दोनों विधायक ने बंद कमरे में बातचीत की. वहीं बातचीत के बाद जब दोनों विधायक कमरे से बाहर निकले और उनसे जानने की कोशिश की गई कि आखिर क्या कारण है तो हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि जयप्रकाश भाई पटेल ने जिस तरह से समर्थन दिया मैं उनका स्वागत करता हूं.