झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जयंत सिन्हा ने जारी किया संकल्प पत्र, किसानों और युवाओं पर विशेष ध्यान - हजारीबाग

जयंत सिन्हा चुनाव प्रचार को लेकर लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. उन्होंने किसानों, युवाओं और आदिवासियों की जिंदगी को और बेहतर बनाने का संकल्प लिया है.

जयंत सिन्हा का संकल्प पत्र

By

Published : Apr 29, 2019, 4:42 PM IST

हजारीबागः भारतीय जनता पार्टी के हजारीबाग उम्मीदवार जयंत सिन्हा ने सोमवार को अपना संकल्प पत्र जारी किया है. जिसमें उन्होंने किसानों की आय दोगुनी करने, युवाओं को रोजगार, घर-घर में बुनियादी सुविधा, सब स्वच्छ सब स्वस्थ, आदिवासी और मूलवासियों के अधिकार सुनिश्चित करने का वादा किया है.

वीडियो में देखिए पूरी खबर

जयंत सिन्हा इन दिनों हजारीबाग में ताबड़तोड़ चुनावी सभा कर रहे हैं. आम जनता से वोट देने की अपील कर रहे हैं. इस कार्यक्रम के बीच उन्होंने स्थानीय अटल भवन में अपना घोषणापत्र जारी किया है. उन्होंने इस दौरान चुनावी गीत का भी लोकार्पण किया. जिसमें स्थानीय कलाकारों के द्वारा मैं भी चौकीदार गाना गाया गया है. यह गाना अब जयंत सिन्हा के फेसबुक पेज पर भी नजर आएगा. साथ ही साथ कई अन्य सोशल साइट्स पर भी यह गाना नजर आएगा.

जयंत सिन्हा ने अपने संकल्प पत्र में पांच बिंदुओं पर जोर दिया है.

जिसमें किसानों का जिक्र किया है. उन्होंने वादा किया है कि हर खेत में पानी पहुंचेगा. किसान सम्मान निधि के तहत सभी किसानों की आय सुनिश्चित की जाएगी. छोटे और सीमांत किसानों को 60 वर्ष की आयु के बाद पेंशन मिलेगी. किसान क्रेडिट कार्ड के द्वारा 1 लाख रूपये तक 0% ब्याज पर ऋण मिलेगा. क्षेत्र के हर प्रखंड में फसल भंडारण के लिए कोल्ड स्टोरेज का निर्माण किया जाएगा.

वहीं युवाओं को उन्होंने अपनी ओर आकर्षित करने का भी प्रयास किया है. जिसमें उन्होंने जिक्र किया है कि नया हवाई अड्डा, नया रेलवे स्टेशन और नॉलेज सिटी के द्वारा नए रोजगार का सृजन किया जाएगा. खनन विकास, फूड प्रोसेसिंग, वस्त्र निर्माण के कारखाने लगाए जाएंगे और इसमें स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी. वहीं उन्होंने संकल्प पत्र में युवाओं को ऋण देने की भी बात कही है.

हर घर को बुनियादी सुविधा से लैस करने के लिए उन्होंने कहा है कि हर परिवार को पक्का घर मिलेगा. सभी घरों में शुद्ध जल की उपलब्धता रहेगी और 100% विद्युत व्यवस्था की जाएगी. ग्रामीण परिवारों के लिए एलपीजी और गैस कनेक्शन और नगर क्षेत्र मे रसोई गैस की आपूर्ति पाइपलाइन के जरिए की जाएगी. प्रत्येक घर में शौचालय की व्यवस्था करने का वादा किया गया है.

वहीं स्वास्थ्य में उन्होंने अपने संकल्प पत्र में कहा है कि सबका साथ सबका विकास, स्वास्थ्य आयुष्मान भारत के तहत राशन कार्ड धारकों को 5 लाख रुपये तक का वार्षिक स्वास्थ्य व सभी बच्चों और गर्भवती महिलाओं को संपूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित किया जाएगा. नये आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण होगा. नए मेडिकल कॉलेज के जरिए स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जाएगी. साथ ही साथ 500 बेड का नया अस्पताल हजारीबागवासियों को सौगात के रूप में दी जाएगी.

वहीं अन्य दो पेज में जयंत सिन्हा के द्वारा जो भी पिछले 5 सालों में राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है, उसकी चर्चा की गई है. कहा जा सकता है कि जयंत सिन्हा ने अपने संकल्प पत्र के जरिए समाज के हर एक तबके को कुछ न कुछ देने का वादा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details