झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

विदेश से नौकरी छोड़ राजनीति में आए जयंत सिन्हा, पिता के बिरासत को बढ़ा रहे हैं आगे - Candidate from Hazaribagh

झारखंड के हजारीबाग सीट के लिए पार्टी ने जयंत सिन्हा को 2019 लोकसभा चुनाव के लिए टिकट दे दी है. 2014 के अच्छे प्रदर्शन के बाद पार्टी ने पूरे विश्श्वास के साथ इस बार भी उनकी उम्मीदवारी की घोषणा की.

जयंत सिन्हा हजारीबाग से लड़ेंगे चुनाव

By

Published : Mar 23, 2019, 11:04 PM IST

हजारीबाग: जयंत सिंहा भारत की 16वीं लोकसभा में सांसद हैं एवं नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री हैं. इसके पहले वे वित्त राज्य मंत्री थे. 2014 के चुनाव में उन्होंने झारखंड के हजारीबाग सीट से भारतीय जनता पार्टी की ओर से सांसद चुने गए थे. जिसके बाद निवेश फंड प्रबंधक तथा प्रबंधन सलाहकार बने थे. वहीं 2019 लोकसभा चुनाव में भी पार्टी ने उन्हें इस बार भी उनकी उम्मीदवारी घोषित की है.

बता दें कि जयंत सिन्हा यशवंत सिन्हा के पुत्र हैं. यशवंत सिन्हा भारत सरकार के पूर्व वित्त एवं विदेश मंत्री रह चुके हैं. यशवंत सिन्हा राजनीतिक जीवन से संन्यास लेने के बाद हजारीबाग से उनके पुत्र जयंत सिन्हा को भारतीय जनता पार्टी से टिकट मिली थी. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार सौरभ नारायण सिंह को करारी शिकस्त दी थी. कहा जाए तो राजनीति के जीवन में आने के बाद उन्हें मंत्रालय भी दिया गया. जो उनकी योग्यता को दिखाता भी है.

वहीं, एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने जयंत सिन्हा पर विश्वास करते हुए हजारीबाग से 2019 लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार घोषित किया है. सिन्हा ने हॉवर्ड बिजनेस स्कूल में डिस्टींगशन के साथ एमबीए किया है. उन्होंने पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय से उच्चतर शिक्षा प्राप्त की है. साथ ही भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान दिल्ली से इंजरिंग की डिग्री हासिल की है. बता दें कि उनकी माता का नाम नीलिमा सिन्हा है जो साहित्यकार है और उनकी पत्नी पुनीता कुमार सिन्हा है. उनके दो बेटे और दो भी बेटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details