हजारीबाग: फागुन की मस्ती अब लोगों में चढ़कर बोलना शुरू कर दिया है. ऐसे में होली मिलन समारोह का भी आयोजन होने लगा है. इसी कड़ी में संस्कार भारती की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. यह आयोजन हजारीबाग से 10 किलोमीटर दूर बहोरनपुर में किया गया. बहोरनपुर वही इलाका है जहां से 10 वीं और 11 वीं सदी के बीच के ऐतिहासिक धरोहर मिल रहे हैं.
अधिक से अधिक इस धरोहर के महत्व को समझें
ऐसे में संस्कार भारती चाहती है कि इस धरोहर को अधिक से अधिक लोग जाने और इसके महत्व को समझें. इसी उद्देश्य से होली मिलन समारोह ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के साथ मनाया गया ताकि गांव के लोगों को भी इसके बारे में जानकारी दी जा सके. यह जानकारी गांव से निकलकर शहर तक विभिन्न माध्यमों से पहुंचे. ऐसे में बहोरनपुर मे गांव के लोगों ने होली मिलन समारोह में जमकर मस्ती भी किया और एक दूसरे को गुलाल भी लगाया.