झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हजारीबाग: होली मिलन समारोह का आयोजन, फगुआ के गीतों पर जमकर झूमे लोग - हजारीबाग का ऐतिहासिक स्थल बहोरनपुर

हजारीबाग में संस्कार भारती की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. यह आयोजन हजारीबाग से 10 किलोमीटर दूर प्रकृति की गोद में बसे बहोरनपुर में किया गया. बता दें कि बहोरनपुर वही ऐतिहासिक स्थल है जहां से दसवीं और 11वीं सदी के ऐतिहासिक साक्ष्य मिल रहे हैं जिसका संबंध बौद्ध काल से है.

Holi Milan celebrations organized in historical place at Hazaribag
होली मिलन समारोह

By

Published : Mar 1, 2020, 10:10 PM IST

हजारीबाग: फागुन की मस्ती अब लोगों में चढ़कर बोलना शुरू कर दिया है. ऐसे में होली मिलन समारोह का भी आयोजन होने लगा है. इसी कड़ी में संस्कार भारती की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. यह आयोजन हजारीबाग से 10 किलोमीटर दूर बहोरनपुर में किया गया. बहोरनपुर वही इलाका है जहां से 10 वीं और 11 वीं सदी के बीच के ऐतिहासिक धरोहर मिल रहे हैं.

देखें पूरी खबर

अधिक से अधिक इस धरोहर के महत्व को समझें

ऐसे में संस्कार भारती चाहती है कि इस धरोहर को अधिक से अधिक लोग जाने और इसके महत्व को समझें. इसी उद्देश्य से होली मिलन समारोह ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के साथ मनाया गया ताकि गांव के लोगों को भी इसके बारे में जानकारी दी जा सके. यह जानकारी गांव से निकलकर शहर तक विभिन्न माध्यमों से पहुंचे. ऐसे में बहोरनपुर मे गांव के लोगों ने होली मिलन समारोह में जमकर मस्ती भी किया और एक दूसरे को गुलाल भी लगाया.

ये भी देखें-झारखंड बजट: हेमंत से किसानों को उम्मीद, जानिए क्या दिए सुझाव

फगुआ गीत गाकर जमकर झूमे लोग

इस दौरान कई स्थानीय कलाकारों ने फगुआ गीत के साथ-साथ स्थानीय भाषा के गीत गाकर लोगों का मनोरंजन भी किया. कार्यक्रम मे महिलाओं ने भी हिस्सा लिया और एक दूसरे को होली की शुभकामना दी. होली मिलन समारोह में पुरातत्व स्थल विकास समिति के लोग भी उपस्थित हुए और उन्होंने भी इस कार्यक्रम को सराहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details