झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हजारीबाग में जनरल स्टोर में भी बिक रहा था गांजा, पुलिस कार्रवाई में एक शख्स गिरफ्तार - बरकट्ठा थाना क्षेत्र

हजारीबाग में गांजा का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. जिसके खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चलाती रहती है. पुलिस के इसी अभियान के दौरान भारी मात्रा में जिले के बरकट्ठा से गांजा बरामद किया गया है.

By

Published : Feb 23, 2022, 7:09 AM IST

हजारीबाग: जिले में गांजा के अवैध व्यापार पर पुलिस ने कार्रवाई की है. बरकट्ठा में पुलिस ने छापेमारी कर एक जनरल स्टोर से भारी मात्रा में गांजा, चिलम और कटर बरामद किया है.

ये भी पढ़ें: - एटीएम से छेड़छाड़ः लोहे की प्लेट से अपराधियों ने निकाला पैसा

जनरल स्टोर से गांजे का गोरखधंधा:हजारीबाग में नशे के सौदागर गांजे के अवैध व्यापार के लिए जनरल स्टोर का सहारा ले रहे हैं. पुलिस के मुताबिक ये गुप्त सूचना मिली थी कि बरकट्ठा थाना क्षेत्र के शिव मंदिर के पास एक गुमटी और जनरल स्टोर से गांजे का अवैध व्यापार किया जा रहा है. जिसके बाद की गई छापेमारी में दोनों दुकान से लगभग 4.5 किलो गांजा, चिलम और गांजा काटने वाला कटर जब्त किया गया. पुलिस की कार्रवाई के दौरान ब्रह्मदेव लाल नामक शख्स को गिरफ्तार किया गया है.

बख्शे नहीं जाएंगे नशे के सौदागर:हजारीबाग पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि कोई भी व्यक्ति नशे का व्यापार में संलिप्त रहेगा. उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.वहीं आम लोगों से अपील भी किया गया है कि अगर किसी व्यक्ति के बारे में ये जानकारी मिले की वो नशे का सामान बेच रहा है तो इसकी सूचना पुलिस को दें. पुलिस नाम गुप्त रखकर कारवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details