हजारीबागः चुनावी साल में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है. सरकार जहां अपनी उपलब्धि दिखा रही है, तो विपक्ष उस उपलब्धि को कठघरे में खड़ा करने की कोशिश कर रहा है. झारखंड में भी हालात ऐसे ही हैं.
हेमंत सोरेन, कार्यकारी अध्यक्ष, जेएमएम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 फरवरी 2019 को हजारीबाग पहुंच रहे हैं. जहां वह 3 मेडिकल कॉलेज के भवन का उद्घाटन करेंगे. जिसमें हजारीबाग, दुमका और पलामू शामिल हैं. इसे लेकर जहां सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है. तो दूसरी ओर विपक्ष ने इसे कठघरे में खड़ा किया है.
झारखंड में 3 मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी गई है. जिसके भवन का उद्घाटन 17 फरवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. लेकिन विपक्ष ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि बिना भवन पूरा किए ही कैसे उद्घाटन किया जा रहा है. यह एक बड़ा सवाल है. उन्होंने कहा कि डॉक्टर की नियुक्ति भी नहीं हुई है और न ही कर्मचारियों की नियुक्ति हुई है. सरकार अपनी वाहवाही लूटने के लिए भवन का उद्घाटन कर रही है.
हेमंत सोरेन ने तंज कसते हुए कहा कि लगता है कि मरीजों का इलाज आकाश के नीचे और ऑपरेशन पेड़ के नीचे किया जाएगा. हेमंत सोरेन ने यह बात हजारीबाग में कही. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कहना है कि सरकार सिर्फ अपनी वाहवाही लूटने के लिए और चेहरा चमकाने के लिए ऐसा कर रही है. सरकार उद्घाटन के नाम पर अपना चेहरा चमकाती है और भाषण देकर लोगों को दिग्भ्रमित कर रही है. सरकार झूठ का पिटारा लेकर घूम रही है.
कहा जाए तो चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आता जाएगा, वैसे-वैसे आरोप प्रत्यारोप का दौर भी और तेज होता जाएगा. लेकिन इसका असर कितने वोटों पर पड़ता है यह तो समय ही तय करेगा.