झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मंत्री की बैठक में HCL कंपनी पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश, विभिन्न योजनाओं पर की गई चर्चा - हजारीबाग सूचना भवन

हजारीबाग सूचना भवन में जिला योजना और 20 सूत्री कार्यक्रम की अहम बैठक स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने एचसीएल कंपनी के खराब काम करने को लेकर कंपनी पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि 15 दिनों के अंदर एफआईआर दर्ज किया जाना चाहिए, साथ ही विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गई.

मंत्री की बैठक

By

Published : Sep 7, 2019, 9:06 PM IST

हजारीबाग: जिले के सूचना भवन में शनिवार को 20 सूत्री कार्यक्रम की बैठक हुई. यह बैठक स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. वहीं, इस बैठक में जिले भर के आला पदाधिकारी और सदस्यों ने हिस्सा लिया. इस बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवार कल्याण, पेयजल समेत अन्य विभागों की योजनाओं पर समीक्षा की गई. साथ ही साथ जिला योजना समिति के द्वारा पिछले बैठक में जो निर्णय लिया गया था उस योजना का किस तरह से अनुपालन किया गया है और इस पर चर्चा की गई.

देखें पूरी खबर

बैठक में सबसे अहम बात यह रही कि एचसीएल के खराब काम करने को लेकर कंपनी पर एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया गया. साथ ही साथ उसके डिपॉजिट मनी को रिपेयरिंग में उपयोग करने का आदेश दिया गया. एफआईआर 15 दिनों के अंदर किया जाना है इस बात को लेकर डीसी और डीटीसी को आदेश निर्गत किया गया है. वहीं बताया कि यह कंपनी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण का कार्य करती है.

मंत्री ने दिया सस्पेंड करने का आदेश
बैठक में संजय कुमार जो पहले कटकमदाग प्रखंड में पदस्थापित थे लेकिन अब एनआईसी में सेवा प्रदान कर रहे हैं. उन्हें सस्पेंड करने का आदेश मंत्री ने दिया है. बताया गया कि उनके ऊपर वित्तीय अनियमितता का आरोप है. साथ ही साथ दारू पंचायत में डॉक्टर प्रवीण नाथ सेवा नहीं दे रहे हैं इनकी शिकायत मंत्री को दी गई. मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने आदेश दिया है कि एक सप्ताह के अंदर यदि वे सेवा नहीं दिए तो उन्हें सस्पेंड कर दिया जाएगा.

ये भी देखें- 172 आंगनबाड़ी केंद्रों पर लटका ताला, सेविका सहायिकाओं ने की चालू करने की मांग

वहीं, हजारीबाग के दो सड़क निर्माण के लिए डीएफओ को एनओसी देने की बात कही गई. बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के इचाक मोड़ के पास 32 किलोमीटर रोड के निर्माण में मुआवजा राशि नहीं दी गई है. उस राशि को भी देने का आदेश भू-अर्जन पदाधिकारी को दिया, साथ ही इचाक प्रखंड में पूल निर्माण की अनुशंसा की गई है. इसके अलावा हजारीबाग के दारु प्रखंड आयुष्मान भारत में बेहतरीन कार्य करने के लिए 25 लाख रुपए की राशि विकास कार्य के लिए दी गई है.

बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि जिले में जहा नए उप स्वास्थ्य केंद्र बने हैं वहां एन एम उनकी प्रतिनियुक्ति की जाएगी ताकि स्वास्थ्य सेवा का लाभ ग्रामीणों को मिल सके. वहीं, बैठक के अंत में रामचंद्र चंद्रवंशी ने पोषण अभियान को लेकर अधिकारियों को शपथ दिलाया और कहा कि इस अभियान को पूरा किया जाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details