हजारीबागः सांसद जयंत सिन्हा ने चौपारण प्रखंड के ग्राम दैहर को ग्रीन फील्ड स्मार्ट विलेज बनाने की बीड़ा उठाने वाले अमितेश प्रजापति और उनके टीम के सदस्यों से ऑनलाइन वार्ता कर स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान सांसद के साथ अमितेश प्रजापति (मुंबई से) ऑलटेक सॉल्यूशन के डायरेक्टर नंदलाल यादव (हजारीबाग से) और शेशाद्री पाण्डेय (बंगलौर से) गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन जुड़कर अपनी बातों को रखा.
जानकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में स्तिथ दैहर पूरे झारखंड के लिए चर्चा का विषय बन गया है. शायद यह ऐसा पहला गांव होगा जहां ओएनजीसी और ओला कैब फाउंडेशन के सहयोग से गांव के सभी घरों तक स्वच्छ पानी, सोलर बिजली सहित गांव के संपूर्ण विकास का कार्य प्रगति पर है. जिसकी जिम्मेवारी दैहर के ही रहने वाले ओएनजीसी के सीइओ अमितेश प्रजापति निभा रहे हैं. अब इनके मिशन को नई उड़ान में सांसद जयन्त सिन्हा भी हरसंभव मदद को तैयार हो गए हैं. उसी कड़ी में सांसद जयन्त सिन्हा ने स्वयं वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़कर अमितेश के हौसले को नई उड़ान दी है.