हजारीबाग:जिला पुलिस ने हार्डकोर अपराधी उमेश पांडे उर्फ उमेश गिरी पर एक लाख का इनाम घोषित किया है. उमेश पांडे उर्फ उमेश गिरी एसपीएम संगठन बनाकर लेवी वसूलता था. इस अपराधी के बारे में बताया जा रहा है कुछ दिन पहले ही वह जेल से छूटा है और उसके बाद फिर से अपराधिक घटना को अंजाम दे रहा है. पिछले दिनों विष्णुगढ़ के कुसुमा पंचायत के मुखिया उम्मीदवार सुशील महतो से भी इसने लेवी की मांग की थी.
उमेश नाम के अपराधी को तलाश रही पुलिस, जानकारी देने वाले को मिलेगा एक लाख रुपए का इनाम - Jharkhand news
हजारीबाग पुलिस ने उमेश पांडे नाम के कुख्यात अपराधी के उपर एक लाख रुपए के इनाम की घोषणा की है. उमेश एसपीएम नाम का संगठन बनाकर लेवी वसूलता था.
जानकारी के अनुसार, उमेश ने पिछले दिनों विष्णुगढ़ के कुसुमा पंचायत के मुखिया उम्मीदवार सुशील महतो से भी लेवी मांगी थी. जिसके नहीं दिए जाने पर उस पर गोलियों से हमला किया गया था जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इसके बाद पुलिस उमेश की तलाश कर रही है. उमेश मुख्य रूप से हजारीबाग, विष्णुगढ़, टाटीझरिया, दारू के क्षेत्र में यह सक्रिय है. हजारीबाग एसपी ने जानकारी दी है कि जो भी व्यक्ति इसकी सूचना देगा उसे एक लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा. इस बाबत ग्रामीण क्षेत्रों में पोस्टर लगाकर लोगों को इसके बारे में जानकारी भी दी जा रही है.