झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

राजभाषा शील्ड का सम्मानः हजारीबाग मेरु बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर को लगातार तीसरे वर्ष मिला अवार्ड

हजारीबाग बीएसएफ प्रशिक्षण एवं विद्यालय मेरु को हिंदी दिवस के मौके पर राजभाषा शील्ड से सम्मानित किया गया. लगातार तीसरे वर्ष उन्हें ये सम्मान मिला है.

Hazaribag BSF Training and School Meru honored with Rajbhasha Shield
Hazaribag BSF Training and School Meru honored with Rajbhasha Shield

By

Published : Sep 14, 2021, 7:54 PM IST

हजारीबागः जिला का बीएसएफ प्रशिक्षण एवं विद्यालय मेरु ने एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है. जिसने देशभर के बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर्स में हजारीबाग मेरु ट्रेनिंग सेंटर ने सर्वाधिक एवं उच्च कोटि का कार्य हिंदी में करने में प्रथम स्थान पाया है. इसको लेकर बीएसएफ मेरु के पदाधिकारी और कर्मी काफी उत्साहित हैं.

इसे भी पढ़ें- भारत का एक मात्र बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर, जहां सिखाया जाता है मोर्टार चलाना


सीमा सुरक्षा बल में वर्ष 2020-21 के दौरान सर्वाधिक एवं उच्च कोटी का कार्य हिंदी में करने के लिए प्रशिक्षण केंद्र एवं विद्यालय, सीमा सुरक्षा बल, हजारीबाग ने प्रथम स्थान पाकर लगातार तीसरे वर्ष महानिदेशक बीएसएफ से राजभाषा शील्ड प्राप्त किया है. आज 14 सितंबर 2021 को बीएसएफ मुख्यालय नई दिल्ली में आयोजित समारोह में पंकज कुमार सिंह महानिदेशक, बीएसएफ की ओर से राजभाषा शील्ड, संस्थान के महानिरीक्षक डीके शर्मा को दिया गया. इस संस्थान हिंदी के क्षेत्र में सर्वाधिक एवं उच्च कोटी का कार्य के लिए वर्ष 2020-21 के लिए समस्त बल के प्रशिक्षण संस्थानों में प्रथम रहा है और जीत की हैट्रिक लगायी.

राजभाषा शील्ड के साथ अधिकारी
हजारीबाग बीएसएफ प्रशिक्षण केंद्र एवं विद्यालय मेरु के महानिरीक्षक डीके शर्मा ने समारोह बाद संस्थान को भेजे अपने संदेश में समस्त टीसीएस कर्मिकों को राजभाषा शील्ड जीतने की बधाई दी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि लगातार तीसरी बार राजभाषा शील्ड जीतना संस्थान के लिए गर्व का विषय है. उन्होंने कहा कि हिंदी ना केवल हमारी राजभाषा है, बल्कि यह हमारी अस्मिता की पहचान भी है. सभी अधिकारी और कर्मी अपनी राजभाषा में कार्य करके अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.
हजारीबाग मेरु बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर के अधिकारी
प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय, बीएसएफ हजारीबाग ने पूरे राष्ट्र के साथ 01 सितंबर 2021 से 15 सितंबर 2021 तक हिंदी पखवाड़े के दौरान हिंदी के प्रति कार्मिकों में रूचि बढाने के उद्देश्य से हिंदी निबंध, नोटिंग, ड्राफिटंग, प्रश्नोत्तरी एवं हिंदी टंकण जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details