हजारीबागः जिला का बीएसएफ प्रशिक्षण एवं विद्यालय मेरु ने एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है. जिसने देशभर के बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर्स में हजारीबाग मेरु ट्रेनिंग सेंटर ने सर्वाधिक एवं उच्च कोटि का कार्य हिंदी में करने में प्रथम स्थान पाया है. इसको लेकर बीएसएफ मेरु के पदाधिकारी और कर्मी काफी उत्साहित हैं.
राजभाषा शील्ड का सम्मानः हजारीबाग मेरु बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर को लगातार तीसरे वर्ष मिला अवार्ड
हजारीबाग बीएसएफ प्रशिक्षण एवं विद्यालय मेरु को हिंदी दिवस के मौके पर राजभाषा शील्ड से सम्मानित किया गया. लगातार तीसरे वर्ष उन्हें ये सम्मान मिला है.
इसे भी पढ़ें- भारत का एक मात्र बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर, जहां सिखाया जाता है मोर्टार चलाना
सीमा सुरक्षा बल में वर्ष 2020-21 के दौरान सर्वाधिक एवं उच्च कोटी का कार्य हिंदी में करने के लिए प्रशिक्षण केंद्र एवं विद्यालय, सीमा सुरक्षा बल, हजारीबाग ने प्रथम स्थान पाकर लगातार तीसरे वर्ष महानिदेशक बीएसएफ से राजभाषा शील्ड प्राप्त किया है. आज 14 सितंबर 2021 को बीएसएफ मुख्यालय नई दिल्ली में आयोजित समारोह में पंकज कुमार सिंह महानिदेशक, बीएसएफ की ओर से राजभाषा शील्ड, संस्थान के महानिरीक्षक डीके शर्मा को दिया गया. इस संस्थान हिंदी के क्षेत्र में सर्वाधिक एवं उच्च कोटी का कार्य के लिए वर्ष 2020-21 के लिए समस्त बल के प्रशिक्षण संस्थानों में प्रथम रहा है और जीत की हैट्रिक लगायी.