हजारीबाग: जिले में इन दिनों शीतलहरी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. हर एक आम खास ठंड के प्रकोप से परेशान है. ऐसे में सबसे अधिक परेशानी सड़क के किनारे जीवन बिताने वाले लोगों को हो रही है. जिसमें मजदूर और रिक्शे वाले प्रमुख हैं. ऐसे में अब न्यायिक पदाधिकारी सड़कों पर उतर कर गरीबों की सहायता के लिए कंबल वितरण कर रहे हैं.
कंबल वितरण
इसी क्रम में हजारीबाग प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश ने हजारीबाग के विभिन्न चौक चौराहों में कंबल वितरण किया. ताकि उन्हें ठंड के प्रकोप से बचाया जा सके. बता दें कि दो दिन पहले भी झारखंड हाई कोर्ट के आदेश के आलोक पर हजारीबाग शहर के विभिन्न चौक चौराहों की स्थिति का जायजा लिया गया था. इस कड़ी में पदाधिकारियों ने रैन बसेरा का भी जायजा लिया था और रिपोर्ट हाई कोर्ट भेजने की बात कही थी.