हजारीबाग: प्रवासी मजदूरों की सुविधाओं को लेकर उपाय और एसपी ने जिले के सभी प्रखंडों के बीडीओ, थाना प्रभारी और मुखिया के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस से प्रखंड और पंचायत की समस्याओं की जानकारी ली. जिसमें कई दिशा निर्देश दिए गए. इसमें मुख्य रूप से सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक कोई भी दुकान नहीं खुलेगी.
हजारीबाग के डीसी और एसपी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस कर कोरोना के बारे में ली जानकारी, दिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश - DC and SP gave instructions for Corona in Hazaribag
हजारीबाग के जिलाधिकारी भुवनेश प्रताप सिंह और आरक्षी अधीक्षक कार्तिक एस ने चौपारण बीडीओ-सीईओ और थाना प्रभारी के साथ-साथ सभी पंचायत के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान प्रखंड में करोना अपडेट की जानकारी लेते हुए कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.
साथ ही सभी थाना प्रभारी और बीडीओ को मुख्य रूप से जिम्मेदारी दी गई है. चेक पोस्ट से कोई भी वाहन चालक बिना परमिट के प्रवेश नहीं करेंगा. साथ ही मोटरसाइकिल से एक व्यक्ति ही चल सकता है. अगर दो लोग मोटरसाइकिल से घूमते हुए या किसी खास कारण के चलते हुए पाए जाते हैं, तो उनकी मोटरसाइकिल जब्त की जाएगी.
इससे पहले चौपारण प्रखंड कार्यालय में प्रखंड के सभी पंचायतों के मुखिया और मुखिया प्रतिनिधि इस कार्यक्रम का हिस्सा बने. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि जिले के वरीय अधिकारियों से समय-समय पर पूरी तरह से कोरोना अपडेट की पूरी जानकारी ली जा रही है. साथ ही आवश्यक गाइडलाइन भी मिल रही है. उन्होंने कहा कि समस्या वाकई बड़ी है, फिर भी जनभागीदारी से इस पर विजय प्राप्त कर ली जाएगी. इसके लिए लॉकडाउन में रहकर सरकारी गाइडलाइन का पालन करने की जरूरत है.