झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं पहुंच रही सरकारी योजनाएं, भुखमरी के कगार पर लोग - jharkhand news

हजारीबाग के दारू प्रखंड के मगरपट्टा पंचायत के सलैया गांव की स्थिति काफी चिंताजनक है. यहां सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं ग्रामीणों तक पहुंच नहीं पा रही है. जिसके कारण ग्रामीणों को जीवनयापन करने में काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है.

सूप टोकरी बनाती महिलाएं

By

Published : Jun 23, 2019, 2:14 PM IST

हजारीबाग: सरकार द्वारा चल रहे जनहित कार्य समाज के अंतिम पायदान तक पहुंचे इसके लिए कई योजनाएं चलाती है. लेकिन जिले के दारू प्रखंड के कई ऐसे गांव हैं, जहां विकास की किरण अब तक नहीं पहुंची है. लोग सुविधा के नाम पर तरस रहे हैं. ऐसा ही एक गांव है दारू प्रखंड के मगरपट्टा पंचायत के सलैया गांव की.

देखें पूरी खबर

सरकार ने विधवा के लिए विधवा पेंशन की व्यवस्था की है. इसके साथ ही उन्हें राशन कार्ड भी मुहैया कराया गया है ताकि वो अपना जीवनयापन कर सकें. लेकिन गांव की विधवा महिलाओं को सुविधा नहीं मिल रही है. वो जीवनयापन के लिए सूप टोकरी बनाकर बेच रही है. महिलाओं का कहना है कि गांव में दलाल आते हैं और कम मूल्य देकर सामान भी ले जाते हैं जो हजारीबाग में जाकर दोगुने दाम में बेचते हैं.

ये भी पढ़ें-राजधानी के सबसे बड़े मॉल में हादसा, एक किशोर की दर्दनाक मौत

गांव की स्थिति ऐसी है कि यहां सड़क भी नहीं है. पगडंडी के सहारे आना-जाना करते हैं. अगर बीमार हो गए तो ऊपर वाले के सिवा दूसरा कोई उपाय भी नहीं है. यहां तक की पेयजल की भी समस्या से लोग जूझ रहे हैं. गांव की महिलाएं बताती हैं कि अब सूप और टोकरी की मांग घटती जा रही है. उन्होंने ये भी बताया कि राशन कार्ड भी नहीं है और ना ही अन्य सुविधा ऐसे में भुखमरी के अलावा दूसरा कोई उपाय नहीं है.

हजारीबाग की कई ऐसे गांव में जहां सुविधा कोसों दूर है. जरूरत है जमीनी स्तर पर जाकर काम करने की ताकि सरकार जो योजना गरीबों के लिए चला रही है, उनका लाभ मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details