हजारीबाग: त्रिवेणी सैनिक कंपनी के एचआर एजीएम गोपाल सिंह की हत्याकांड को सुलझाने के करीब पुलिस पहुंच गई है. पुलिस के सामने हत्या का स्वरूप और साजिश सब कुछ सामने है. हजारीबाग पुलिस ने दावा किया है कि जल्द हत्यारा पुलिस की गिरफ्त में होगा.
कॉल रिकॉर्ड लगे पुलिस के हाथ
हजारीबाग के हाई प्रोफाइल हत्याकांड त्रिवेणी सैनिक कंपनी के गोपाल सिंह की हत्या की गुत्थी पुलिस बहुत जल्द सुलझा लेगी. मामले को लेकर गोपाल सिंह के पास से बरामद हुए मोबाइल और जिस महिला से गोपाल सिंह मुलाकात करने के लिए गए थे, उसके मोबाइल की बारीकी से जांच की जा रही है. ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डर सिस्टम होने के कारण कई पुराने बातचीत के रिकॉर्ड भी पुलिस के हाथ लगे हैं.
ये भी पढ़ें-बैंक के चार करोड़ रुपए लेकर भागे एजेंसी के कर्मचारी, ATM में पैसे डालने का मिला था जिम्मा
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अनुसंधान
मामले को लेकर वरीय से लेकर कनीय पुलिस पदाधिकारी रोज मामले को लेकर माथापच्ची भी कर रहे हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तकनीकी रूप से कड़ी को जोड़ते हुए अनुसंधान कर रही है. घटनास्थल के आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ भी की गई है.
ये भी पढ़ें-दुमकाः शत्रुघ्न सिन्हा ने की चुनावी सभा, कहा- BJP झूठी राजनीति कर लोगों को बेवकूफ बना रही है
पुलिस कर रही गंभीरता से जांच
हजारीबाग पुलिस का मानना है कि इस घटना को अंजाम देने के लिए किसी अनजान व्यक्ति का सहारा लिया गया और हत्या की गई है. उस व्यक्ति तक पहुंचने के लिए भी अनुसंधान की जा रही है. आने वाले कुछ दिनों के अंदर पूरे मामले का उद्भेदन हो जाएगा. पुलिस का मानना है कि यह काफी हाई प्रोफाइल हत्याकांड है, इसलिए मामले की काफी अधिक गंभीरता के साथ जांच की जा रही है.