हजारीबाग:बड़कागांव प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लचर व्यवस्था ने आज फिर से एक मासूम की जान ले ली. प्रखंड के बिश्रामपुर निवासी नागेंद्र महतो की 2 वर्षीय बेटी परिधि कुमारी की शाम को अचानक तबीयत खराब हो गयी. परिवारवालों ने तकरीबन 10 बजे उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. मौके पर डॉक्टरों और कंपाउंडरों ने आधे घंटे से ज्यादा समय तक ऑक्सीजन सिलेंडर लगाने का खेल चलाते रहे. हालांकि, स्वास्थ्य केंद्र के दो आक्सीजन सिलेंडरों में एक में भी ऑक्सीजन नहीं रहने और 30 से 40 मिनट तक ऑक्सीजन बच्ची को नहीं देने पर मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-बोकारो में CM हेमंत सोरेन ने बोला BJP पर हमला, उपचुनाव के बाद बोरिया बिस्तर समेटकर भेजेंगे गुजरात
परिजनों ने बताया कि ड्यूटी कर रहे डॉक्टर कार्तिक उरांव, पारस कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि बड़कागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन खत्म हो गई है. परिजनों ने आरोप लगाया कि बच्चे को सही समय पर ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण उसकी मौत हो गई. वहीं, परिजनों ने बताया कि आते के साथ ही डॉक्टर के बिना देखे रेफर करने की बात कहीं जाने लगी. सही समय पर ऑक्सीजन नहीं लगने पर हमारी बच्ची की मौत हो गई.