झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Smuggling of Ganja: हजारीबाग में 75 लाख का गांजा जब्त, 4 तस्कर भी गिरफ्तार - Hazaribagh News

हजारीबाग में नशा का कारोबार धड़ल्ले से जारी है. जिसपर पुलिस ने आज (3 दिसंबर) बड़ी कार्रवाई करते हुए 75 लाख का गांजा जब्त किया है. गांजे के साथ 4 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है.

ganja seized in Hazaribagh
हजारीबाग में गांजा जब्त

By

Published : Dec 3, 2021, 5:52 PM IST

Updated : Dec 3, 2021, 6:29 PM IST

हजारीबाग: झारखंड में गांजा तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है. गुरुवार को रांची के नामकुम में 10 लाख का गांजा जब्त करने के बाद आज पुलिस ने हजारीबाग में गांजा जब्त किया है जिसकी अनुमानित मूल्य 75 लाख रुपया बतायी जा रही है. गांजा के साथ 4 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें- Smuggling of Ganja: रांची में 10 लाख रुपये का गांजा जब्त, उड़ीसा से हो रही थी तस्करी

विशाखापट्टनम से गांजे की तस्करी

दरअसल हजारीबाग पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे को ये गुप्त सूचना मिली थी की हजारीबाग के रास्ते गांजे की बड़ी खेप विशाखापट्टनम से बिहार की तरफ भेजी जा रही है. जिसके बाद एक टीम का गठन कर ऑपरेशन चलाया गया. पुलिस की कार्रवाई में पंजाब नंबर के टैंकर में मादक पदार्थ छिपाकर तस्करी का पता चला. जिसके बाद उस गाड़ी को जब्त कर लिया गया. गाड़ी से 5-5 किलो गांजे की 30 पैकेट बरामद की गई है.

देखें वीडियो

गांजे के साथ 4 लोग गिरफ्तार

पुलिस कार्रवाई के दौरान 75 लाख की गांजे के साथ 4 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों में वाहन मालिक, चालक और उसके सहयोगी बताए जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक गांजा आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम से लाया जा रहा था लेकिन उसे कहां खपाना था इसकी जानकारी अब तक नहीं मिली है. पुलिस ने पूरे मामले की तहकीकात के बाद तस्करी में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की बात कही है.

हजारीबाग के रास्ते मादक पदार्थों की तस्करी

हजारीबाग मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर काफी सुर्खियों में है. अपराधी इस रूट का उपयोग कर दूसरे राज्य या जिले में नशीले पदार्थ की तस्करी कर रहे हैं. इसके पहले भी हजारीबाग पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है. हजारीबाग पुलिस ने आम लोगों से तस्करों के बारे में सूचना देने की अपील भी की है.

Last Updated : Dec 3, 2021, 6:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details