झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हजारीबागः 4 शराब तस्कर गिरफ्तार, बिहार में बेचने की थी तैयारी - उत्पाद विभाग

हजारीबाग उत्पाद विभाग ने करवाई करते हुए चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. बस के जरिये बिहार भेजते थे शराब. गुप्त सूचना के आधार पर की गई गिरफ्तारी.

शराब के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jul 31, 2019, 7:59 PM IST

हजारीबाग: उत्पाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए 4 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों में 2 गुंजन कुमार और मिथलेश सिंह पटना के रहने वाले हैं. जो हजारीबाग से शराब ले जा कर बिहार में अवैध कारोबार कर रहे थे.

शराब के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली कि बस से भारी मात्रा में शराब बिहार भेजा जा रहा है. इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने 4 लोगों को पकड़ा है. वहीं उत्पाद विभाग ने गुंजन कुमार के पास से 48 लीटर बियर, मिथिलेश सिंह के पास से 224 पाउच मसाला शराब बरामद किया है.

गिरफ्तार आरोपियों का कहना है कि झारखंड से शराब की खेप बिहार पहुंचती है और दोगुनी-तिगुने दामों पर बिकती है. उसने बताया कि दूसरी बार वह शराब बस के जरिए भेजने की फिराक में था. इसी बीच उत्पाद विभाग ने गिरफ्तार कर लिया है.

वहीं अन्य दो राजेश कुमार और अरुण कुमार मेहता की गिरफ्तारी हजारीबाग के बड़ासी से हुई है. जिसके पास से 10 लीटर और 15 लीटर चुलाई शराब के साथ 2 मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details