झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड के कई जिलों में आगजनी की घटना, लाखों का नुकसान - Hazaribag news

राज्य में तीन जिलों में अगलगी की घटना हुई. हजारीबाग, दुमका सहित गोड्डा में कई लोगों के घर में आग लग गई. इन हादसों में कई लोग बेघर हो गए और भारी नुकसान हो गया.

fire incident in many districts of Jharkhand
चलकुशा थाना

By

Published : Apr 22, 2021, 11:16 AM IST

हजारीबाग: जिला के बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के चलकुशा प्रखंड के बरडीहा गांव में एक साथ सात घरों में आग लग गई. बीती रात से आग लगी हुई है. हालांकि रात में आई फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग बुझाई थी, लेकिन अहले सुबह से फिर से तीन घरों में आग लग गई. अधिकारियों को ग्रामीणों ने इसकी सूचना दी, इसके बावजूद घटनास्थल पर कोई अधिकारी नहीं पहुंचा. ग्रामीण लगातार कोशिश कर रहे हैं लेकिन आग पर काबू पाने में दिक्कत आ रही है. अगल-बगल में भी कोई पानी का स्रोत नहीं है.

बाकी दो जिलों में भी आगजनी

दुमका में खाना बनाने के दौरान एक व्यक्ति के घर में आग लग गयी. इस आग की चपेट में आने से व्यक्ति का पूरा घर, बकरियां और अन्य सामान जलकर राख हो गए. पीड़ित ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें-गोड्डा के बभनिया गांव में भीषण आग, 60 घर जलकर खाक

उधर, गोड्डा जिले में भी ललमटिया थाना क्षेत्र के बभनिया गांव में भीषण आग लग गई. जिसमें 60 घर जलकर खाक हो गये. एक घर में खाना बनाने के दौरान यह हादसा हुआ. जिसने भीषण रूप ले लिया. मामले की जानकारी स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को दी. सूचना मिलने के दो घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सबकुछ जलकर खत्म हो गया था. इस हादसे में कई परिवार बेघर हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details