हजारीबाग: हनुमान चालीसा का पाठ बहुत की पवित्र माना जाता है. माना जाता है कि इसके पाठ करने से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं और संकट से बचाने के साथ ही मनोकामना पूरी करते हैं. हजारीबाग में 5 साल का एक ऐसा बच्चा है जिसने महज 1 मिनट 55 सेकंड में हनुमान चालीसा पढ़ने का रिकॉर्ड बनाया है. ऐसे में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में उसका नाम भी दर्ज हो चुका है. रामगढ़ का रहने वाला युवराज जो इन दिनों हजारीबाग अपने नानी घर में है.
ये भी पढ़ें:लड़की का स्वंयवर: अगर आप भी हैं योग्य तो यहां करें अप्लाई, जाने क्या है डिमांड
बच्चे को जैसे संस्कृति मिले वैसे ही वह ढल जाते हैं. इसका उदाहरण है 5 साल का युवराज. युवराज की दादी और घरवाले पूजा पाठ करते हैं. युवराज 5 साल का है और अपनी दादी के साथ हमेशा रहता है. दादी हनुमान चालीसा पढ़ती हैं. तो 5 साल के बच्चे ने हनुमान चालीसा याद कर लिया. ऐसे में उसके घरवालों ने उसका एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाला. सोशल मीडिया के जरिए उसके परिवार वालों को रिस्पांस मिला और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में उस बच्चे को रिकॉग्नाइज किया. जिसके बाद उन्हें मैसेज भेजा कि अगर यह बच्चा 1 मिनट 55 सेकंड में हनुमान चालीसा का पाठ कर लेता है तो यह एक रिकॉर्ड बन जाएगा. ऐसे में घर वालों ने युवराज को तैयार किया और 3 दिन की मेहनत के बाद उसने 1 मिनट 56 सेकंड में हनुमान चालीसा पाठ करने का रिकॉर्ड बनाया.
रिकॉर्ड बनाने के बाद इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में उसे सम्मानित भी किया है. युवराज की बहन बताती है कि सोशल मीडिया के कारण उसका भाई आज चर्चा का विषय बना हुआ है. युवराज की मामी बताती हैं कि घर में पूजा पाठ का माहौल है. लेकिन उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि 5 साल का बच्चा हनुमान चालीसा याद कर लेगा. जब वह घर में हनुमान चालीसा पढ़ता था तो 2 मिनट 10 सेकंड के आसपास का समय लगता था. घर के लोगों ने खेल-खेल में ही उसका वीडियो बनाकर फेसबुक पर डाल दिया. जो काफी वायरल हुआ. अचानक उन्हें पता चला कि उसका ऑनलाइन ऑडिशन है. तब घर के लोगों ने बच्चे को तैयार किया. वह महज 1 मिनट 55 सेकंड में हनुमान चालीसा का पाठ कर लेता है. आज युवराज का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है. जिस बात की उन्हें काफी खुशी है.