हजारीबागः बरही अनुमंडल में चुनावी तपिस खत्म होते ही कोहरे ने कोहराम मचा दिया है. ठंड इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि लोगों को शिमला में होने का अहसास हो रहा है. बीते कुछ दिनों से सूर्य देव ने भी अपना रास्ता बदल लिया है. वहीं, कोहरे के कारण एनएच 2 पर सरपट दौड़ने वाली गाड़ियां दिन में ही लाइट जला कर रेंगने को विवश है.
हजारीबाग में सर्दी का सितम, कोहरे की चादर ने धीमी की गाड़ियों की रफ्तार - cold in Jharkhand
हजारीबाग के बरही में जबर्दस्त ठंड पड़ रही है. बरही में चारों तरफ कोहरे की ऐसी चादर फैली है कि धूंध के आर पार देखना मुश्किल हो गया है. सड़क पर तेज रफ्तार से दौड़ने वाली गाड़ियों ने भी अपनी चाल धीमी कर ली है.
हजारीबाग के बरही में कोहरे की चादर
कमोबेश यही स्थिति पूरे झारखंड की भी है, लेकिन जंगलों और पहाड़ों से घिरे शहर चौपारण में अनुमानतः सामान्य से ज्यादा ठंड पड़ रही है. वहीं, प्रसाशन अपनी तरफ से ठंड से निजात के लिए कई जगहों पर अलाव की व्यवस्था कर देने का दंभ भर रही है लेकिन ग्रामीण इससे उलट ही कह रहे हैं
वहीं, मौसम विभाग के अनुसार अभी और ठंड पड़ने की आशंका है. अब देखना यह है कि इस बढ़ती ठंड से आम लोगों को बचाने के लिए सरकार और प्रशासन क्या तरीका अपनाती है.