झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

ट्रक के धक्के से टूटा रेलवे फाटक का लट्ठा जा सटा एचटी तार से, यात्रियों से भरी बस जलने से बची - इंडियन रेलवे

गिरिडीह के सरिया में मंगलवार की शाम बड़ा हादसा टल गया. ट्रक के धक्के से सरिया रेलवे फाटक का लट्ठा क्षतिग्रस्त हो गया. क्षतिग्रस्त लट्ठा सीधे रेल परिचालन की एचटी तार से जा सटा औक आग लग गई.

गिरिडीह सरिया रेलवे फाटक

By

Published : Jul 17, 2019, 3:09 AM IST

Updated : Jul 17, 2019, 6:40 AM IST

गिरिडीह: सरिया में मंगलवार की शाम बड़ा हादसा टल गया. यहां पर ट्रक के धक्के से सरिया रेलवे फाटक का लट्ठा क्षतिग्रस्त हो गया. क्षतिग्रस्त लट्ठा सीधे रेल परिचालन की एचटी तार से जा सटा. इस दौरान उठी चिंगारी के कारण आग लग गई और मार्ग से गुजर रही दो बसें और उसपर सवार यात्री बाल-बाल बच गए.

देखें पूरी खबर

ट्रेनों का परिचालन लगभग एक घंटे तक बाधित रहा
घटना के बाद धनबाद-गया रेलखंड में कई ट्रेनों का परिचालन भी लगभग एक घंटे तक बाधित रहा. बताया जाता है कि मंगलवार की देर शाम सरिया रेलवे फाटक पर दोनों ओर भीषण जाम लगा हुआ था. सैकड़ों लोग फाटक खुलने के बाद पैदल आवाजाही कर रहे थे. वाहनों का भी काफिला धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा था.

ट्रक चालक की गलती
इसी बीच डाउन लाइन पर ट्रेन आने की सूचना पर गेटमैन के द्वारा फाटक का गुल्ली धीरे-धीरे गिराया जा रहा था. इसी बीच सरिया से बगोदर की ओर जा रही एक ट्रक को लेकर चालक जबरन फाटक पार करने का प्रयास करने लगा. इसी क्रम में ट्रक के जोरदार झटके से रेलवे फाटक का लट्ठा मुड़ कर रेलवे परिचालन की तार में जाकर सट गया.

कोई नुकसान नहीं
लट्ठा के तार में सटते ही भयंकर चिंगारी के साथ आग लग गई. इसी बीच घटना के समय यात्रियों से खचाखच भरी दो बसें गुजर रही थी. बिजली की तार से उठी चिंगारी बसों पर गिरने लगी. जिसे देख बस में सवार और पैदल चल रहे सैकड़ों की संख्या में लोग बिजली की तार की चपेट में आने से बचने को लेकर जैसे तैसे कूदकर भागते हुए नजर आए. हालांकि कोई नुकसान नहीं हुआ.

आवागमन बाधित रहा
घटना के बाद गेटमैन के द्वारा हजारीबाग रोड स्टेशन में सूचना देकर अप और डाउन लाइन की लाइन कटवाई गई. वहीं डाउन लाइन के होम सिग्नल पर मालवाहक ट्रेन आकर घंटों देर तक खड़ी रही. रेलवे के द्वारा ट्रेक्शन विभाग की टावर वायगन की मदद से रेलवे लाइन को सुचारु किया गया. उक्त घटना के बाद घंटों तक सड़क मार्ग और रेल मार्ग पर आवागमन बाधित रहा.

ये भी पढ़ें-बंद कमरे से महिला और एक लड़की के साथ युवक धराया, महिला ने कहा- साजिश है ये

चालक गिरफ्तार
वहीं आरपीएफ ने अनियंत्रित ट्रक को कब्जे में ले लिया और चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया. सहायक स्टेशन प्रबंधक मुकेश वर्णवाल ने बताया कि घटना के बाद अप लाइन में गाजियाबाद और डाउन लाइन में बीएमवी गुड्स ट्रेन लगभग एक घंटा बाधित रही. वहीं इंटरसिटी भी शर्माटांड़ हॉल्ट पर रूकी रही.

Last Updated : Jul 17, 2019, 6:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details