हजारीबागः रेल सेवा को और भी अधिक दुरुस्त करने के उद्देश्य से धनबाद मंडल के डीआरएम अरुण कुमार मिश्रा हजारीबाग रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने यात्री सुविधाओं का भी मुआयना किया. साथ ही रेलवे अधिकारियों को कई निर्देश दिया.
वीडियो में देखिए पूरी खबर डीआरएम ने अधिकारियों के साथ हजारीबाग रेलवे स्टेशन की स्थिति का जायजा लिया और सुविधा कैसे बढ़ाई जाए इसे लेकर चर्चा भी की. इस दौरान रेलवे विभाग के कई आला अधिकारी भी हजारीबाग रेलवे स्टेशन पहुंचे. धनबाद रेंज के डीआरएम ने इस बाबत बड़काकाना रेलवे स्टेशन का भी जायजा लिया. उन्होंने घंटों अधिकारियों से बातचीत की. इस दौरान रेलवे स्टेशन के बाहर के क्षेत्र का भी उन्होंने मुआयना किया और क्या-क्या सुविधा रेल कर्मचारियों को दी जा रही है इसकी भी जानकारी ली.हजारीबाग रेलवे स्टेशन हाल के दिनों में अस्तित्व में आया है. ऐसे में इसे और अधिक दुरुस्त किया जाए, इस विषय पर मंथन किया गया. इस दौरान अरुण कुमार मिश्रा ने कहा कि हजारीबाग-कोडरमा महत्वपूर्ण रेलवे लाइन है, इसे दुरुस्त किया जाए यह महत्वपूर्ण बात है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में गाड़ियां 60 kbps रफ्तार से चल रही है इसे बढ़ाकर 100 kbps करना है, ताकि कम समय में दूरी तय हो सके और रेल यात्रियों का समय बचे. उन्होंने कहा कि रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए वचनबद्ध है. खास करके महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय हर रेलवे स्टेशन पर हो इसकी व्यवस्था भी की जा रही है. उन्होंने कहा कि नवंबर- दिसंबर माह में एनुअल निरीक्षण भी किया जाएगा. जिसका मुख्य उद्देश्य यात्रियों को सेवा कैसे बेहतर से बेहतर दी जाए इस पर विचार किया जाएगा और रूपरेखा बनाई जाएगी. इस दौरान धनबाद रेंज के डीआरएम अरुण कुमार मिश्रा ने रेलवे कर्मचारियों से वर्तमान स्थिति की भी जानकारी ली