हजारीबागः जिला से बिष्णुगढ़ से धनबाद जाने वाली रास्ते पर जगह-जगह पर विशालकाय पाइप सड़क किनारे दिखाई देते हैं. दरअसल इसी पाइप के जरिए कोनार डैम से पेयजल हजारीबाग पहुंचना है. सरकार की महत्वकांक्षी शहरी जलापूर्ति योजना इन दिनों चल रही है, उसी योजना को इस पाइप के जरिए पूरा होना है.
इसे भी पढ़ें- हर घर जल योजना को लेकर हजारीबाग में मुहिम तेज, जल सहिया के साथ पेयजल समिति के सचिव की बैठक
जब भी कोई व्यक्ति विष्णुगढ़ होते हुए धनबाद जाता है तो उसे सड़क किनारे बड़ी-बड़ी पाइप दिखाई देता है. जिसे लेकर कौतूहल बना हुआ कि आखिर इतनी भारी संख्या में पाइप का क्या हो रहा है. हजारीबाग के विष्णुगढ़ स्थित कोनार डैम से हजारीबाग पेयजल पहुंचना है. जिसकी दूरी 50 किलोमीटर से अधिक है, 407 करोड रुपए की लागत से योजना शुरू की गई है.
इस योजना जुडको के अधीन एलएनटी कंपनी की ओर से करायी जा रही है. जिसमें कोनार डैम से पाइप के जरिए शहर पानी लाने के लिए 11 जल मीनार एवं तीन जगह पर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया जा रहा.
इस योजना को पूरा करने के लिए पाइप कंपनी की ओर से रखा गया है. लेकिन हजारीबाग अगर पहुंचे तो आपको सड़क किनारे बड़े-बड़े गड्ढे दिखेंगे, जिनमें पाइप डाला जा रहा है ताकि 56 हजार घरों तक पाइप से पानी पहुंच सके. लेकिन इस काम को लेकर भारी लापरवाही भी बरती जा रही है. सही तरीके से काम नहीं करने के कारण यह गड्ढे दुर्घटना को भी दावत दे रहे हैं.