बरकट्ठा, हजारीबाग: बरकट्ठा प्रखंड में जंगल से गांव के एक घर पर पहुंचे हिरण ने दम तोड़ दिया है. हिरण अपने झुंड से बिछड़कर पचाफेडी गांव के एक घर में पहुंच गया. जहां ग्रामीणों ने उसे पानी पिलाया और इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गई, लेकिन वन विभाग के अधिकारी जब तक पहुंचे हिरण की मौत हो गई.
जंगल से निकलकर गांव पहुंचे हिरण की मौत, इलाज में देरी के कारण निकली जान - हजारीबाग में हिरण की मौत
जंगल से निकलकर झुंड से बिछड़ा हिरण बरकट्ठा प्रखंड के एक गांव पहुंच गया. जहां ग्रामीणों ने उसे पानी पिलाया और इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी, लेकिन वन विभाग के अधिकारी जब तक पहुंचे हिरण की मौत हो गई.
मृत हिरण
ये भी पढ़ें-गुमलाः तेज रफ्तार ट्रक ने 2 को रौंदा, 2 घायल
समय पर नहीं हुआ इलाज
बता दें कि वेटनरी डॉक्टर बरही में रहने के कारण समय पर नहीं पहुंच सके. फॉरेस्ट गार्ड के भरोसे छोड़ दिया गया था. अगर समय पर इलाज हो जाता तो हिरण की जान बच सकती थी.