झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हजारीबाग के बड़कागांव में अज्ञात शव बरामद, हत्या की आशंका - man murdered in Hazaribag

हजारीबाग के बड़कागांव में एक अज्ञात शव बरामद किया गया है. शव एक युवक का बताया जा रहा है. आशंका जतायी जा रही है कि युवक की हत्या प्रेम प्रसंग में की गई है. हालांकि युवक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

dead body found in Hazaribag
अज्ञात शव बरामद

By

Published : Oct 31, 2020, 6:03 PM IST

हजारीबाग:बड़कागांव थाना के पीछे गुरु चट्टी की गुरगुटिया टोला में बांस की झाड़ियों में अज्ञात शव मिला. खेत में काम करने वाले किसानों को जब बदबू आई तो उन्होंने झाड़ियों में जाकर देखा तो एक अज्ञात शव मिला. इसके बाद इसकी सूचना बड़कागांव पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी ललित कुमार, एसआई सुरेश टुड्डू, एएसआई कामेश्वर सिंह समेत दल-बल के साथ पहुंचे.

ये भी पढ़ें-पीजीटी शिक्षकों को प्लस 2 स्कूलों में प्राचार्य का प्रभार, राज्य के 510 प्लस 2 स्कूलों में अब तक नहीं है स्थाई प्रिंसिपल

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया है. वहीं, पुलिस की ओर से मामले को लेकर गहन छानबीन शुरू कर दी गई है. शव की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. हालांकि अज्ञात शव पुरुष का है जिसकी उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष बतायी जा रही है. मृतक पीला टी शर्ट और ब्लू जींस पहने हुए है. शव में काला रंग लगा हुआ है और माथे पर जलने के निशान है. अज्ञात शव मिलने को लेकर क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं चल रही है. चर्चा है कि मामला प्रेम प्रसंग का होगा और किसी ने हत्या करके झाड़ियों में फेंक दिया होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details