झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पारिवारिक विवाद के बाद दंपति ने खाया जहर, दोनों की मौत - जहर

हजारीबाग जिले के दारू थाना के गढ़िया रचना गांव में पारिवारिक विवाद में दंपति ने जहर खा लिया. वहीं आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जाने लगा पर रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

दंपति ने की खुदकुशी

By

Published : May 31, 2019, 8:13 PM IST

हजारीबाग: जिले के दारू थाना के गढ़िया रचना गांव में दिल दहलाने वाली घटना घटी है. जहां जहर खाने से दंपति की मौत हो गई.

दंपति ने की खुदकुशी

पारिवारिक विवाद
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शंकर यादव नाम के शख्स और उसके माता पिता के बीच काफी समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था. जिससे दंपति काफी परेशान थे. कई बार इस मामले को लेकर पंचायती भी हुई. पिछले 15 दिनों से दोनों अलग-अलग रह रहे थे.

इलाज के दौरान मौत
बीते दिन शंकर यादव ने जहर खा लिया, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया. वहीं प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया. जहां रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. वहीं घटना के बारे में जब शंकर यादव की पत्नी रिंकी देवी को जानकारी दी गई तो उसने भी बताया कि उसने भी जहर खा लिया है. जिसे सदर अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-सूख चुका हुंडरू फॉल एक बार फिर हुआ मनोरम, नजारा देख झूम उठे लोग

पुलिस कर रही जांच
मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसके ससुर ने उसे जहर दे दी जिससे उसकी मौत हो गई है. मामले को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details