हजारीबाग: लोकतंत्र के महापर्व का समापन होने जा रहा है. महज कुछ घंटे ही शेष रह गए हैं मतगणना को लेकर. ऐसे में हजारीबाग में 23 मई को होने वाले मतगणना को लेकर तैयारी भी अंतिम चरण में हैं.
जानकारी देते उपायुक्त रविशंकर शुक्ला 23 मई को होने वाली मतगणना में शामिल पदाधिकारियों और कर्मचारियों का कई स्तरों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. मंगलवार को बाजार समिति परिसर में मतगणना से संबंधित ड्राई रन का आयोजन किया गया. वहीं, उपायुक्त सभागार में सहायक निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ संबंधित कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया.
ये भी पढ़ें-लोहरदगा: आर्य वीर दल ने आयोजित की प्रशिक्षण शिविर, बच्चों को सिखाया जाएगा योग और कराटे
सूचना भवन सभागार में ईवीएम सीलिंग से संबंधित पदाधिकारियों और कर्मियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने कहा कि मतों की गणना को लेकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए आदेश का पालन हर हाल में करना है. उन्होंने कहा कि मतों की गिनती में किसी भी तरह की गड़बड़ी या चूक नहीं हो इसका पूरा ख्याल रखना है.
उपायुक्त निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि जिन्हें मतगणना करना है, उनकी ट्रेनिंग पूरी हो गई है. 23 मई को सुबह 8:00 बजे से मतगणना का कार्य शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बैलेट पेपर की गणना अलग से होगी और उसके बाद ईवीएम से मतगणना शुरू किया जाएगा.