झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हजारीबाग में बढ़ रही है कोविड संक्रमित की संख्या, प्रशासन ने बढ़ाया जांच का दायरा - हजारीबाग में खुला कोरोना जांच केंद्र

हजारीबाग जिले में लगातार कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में जहां जिला प्रशासन ने अतिरिक्त बेड की व्यवस्था कर रखी है, तो डॉक्टर आम जनता से अपील कर रहे हैं कि वह घरों में ही रहें.

Corona patients growing in Hazaribag, Corona patients in Hazaribag, Corona test Center open in Hazaribag, हजारीबाग में बढ़ रहे कोरोना के मरीज, हजारीबाग में खुला कोरोना जांच केंद्र, हजारीबाग में कोरोना
हजारीबाग मेडिकल कॉलेज

By

Published : Jul 17, 2020, 6:04 PM IST

हजारीबाग:जिले में पिछले एक सप्ताह में कोरोना संक्रमित मरीज की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है. ऐसे में नगर निगम क्षेत्र में फिर से लॉकडाउन लगाया गया है. आलम यह है कि लोग भय के कारण घर में ही बंद हैं. कई क्षेत्रों को कंटेंटमेंट जोन भी घोषित कर दिया गया है. एक दिन में 29 पुलिसकर्मी भी संक्रमित पाए गए हैं. हजारीबाग मेडिकल कॉलेज के सुपरिटेंडेंट ने आम जनता से अपील की है कि संक्रमण से बचना है तो घर पर रहें. लॉकडाउन के नियम का पालन करें, नहीं तो इसके परिणाम बुरे हो सकते हैं.

देखें पूरी खबर

हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 जांच भी शुरू
दूसरी ओर हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 जांच भी शुरू कर दी गई है. आने वाले समय में लॉकडाउन के दौरान भारी संख्या में हजारीबागवासियों का जांच होना है. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसके सिंह भी कहते हैं कि हजारीबाग के लिए यह बड़ी उपलब्धि है. जिस तरह से हजारीबाग में संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है वे लोग बड़ी संख्या में लोगों का जांच कर पाएंगे. जिससे हजारीबाग और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को मदद मिलेगा.

ये भी पढ़ें-देवघरः बाबा मंदिर में बेलपत्र प्रदर्शनी की अनोखी परंपरा, पुरोहित के आठ दल मिलकर लगाते हैं प्रदर्शनी


'भविष्य में किसी भी तरह की समस्या न हो'
हजारीबाग जिले में वैश्विक महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए उपायुक्त डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने मरीजों के बेहतर इलाज के लिए जिले में कोविड-19 सेंटर के रूप में तीन नए स्थान चिन्हित किए हैं. जहां उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध रहेगी. जिसमें हजारीबाग पुलिस अकादमी, प्रमंडलीय पंचायत प्रशिक्षण संस्थान और सिलवार के पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट शामिल है. बेहतर रूप से यह सेंटर काम करें इसके मद्देनजर नोडल और चिकित्सा पदाधिकारी को आदेश भी निर्गत किया गया है. अब हजारीबाग में लगभग 350 कोविड बेड तैयार किए गए हैं, ताकि भविष्य में किसी भी तरह की समस्या न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details