किसान आंदोलन समर्थित हजारीबाग में आयोजित ट्रैक्टर रैली में सिमडेगा विधायक भुषण बाड़ा और कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाडी सहित सिमडेगा के कई कांग्रेस पदाधिकारी शामिल होने के लिए रवाना हुए. इस ट्रैक्टर रैली में शामिल होने सिमडेगा जिला के दोनों विधायकों के साथ कांग्रेस के कई कार्यकर्ता भी हजारीबाग रवाना हुए. इन्होंने कहा कि जब तक किसानों का आंदोलन चलेगा कांग्रेस किसानों का साथ देगी. बीजपी सरकार कृषि कानून लाकर किसानों की भूमि पूंजीपतियों को देने का काम कर रही है. जिसे कांग्रेस कभी भी सफल नहीं होने देगी. हालांकि ट्रैक्टर रैली में हिस्सा लेने जा रहे कांग्रेसियों के साथ एक भी ट्रैक्टर नहीं दिखाई दी.
LIVE UPDATES: हजारीबाग में कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली, RPN सिंह सहित कई नेता हुए शामिल
15:17 February 20
ट्रैक्टर रैली में शामिल हुए सिमडेगा विधायक भुषण बाड़ा
15:05 February 20
प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन बैलगाड़ी लेकर पहुंचे कार्यक्रम स्थल
ट्रैक्टर रैली सह किसान सम्मेलन में अलग-अलग रंग दिख रहे हैं. कई नेता स्कॉर्पियो से तो कोई बैलगाड़ी से तो कोई ट्रैक्टर से पहुंच रहा है. ऐसे में प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन बैलगाड़ी लेकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और उन्होंने जमकर केंद्र सरकार के खिलाफ आग उगला है. उनका कहना है कि यह सरकार किसान विरोधी है इसलिए 3 कानून किसानों के ऊपर थोप दिया गया है. जब तक सरकार यह कानून वापस नहीं लेगी इसी तरह का विरोध होता रहेगा. बैलगाड़ी से आने के कारण यह भी क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र बिंदु बना रहा.
14:57 February 20
हजारीबाग के मटवारी मैदान पहुंच रहे कांग्रेस कार्यकर्ता
हजारीबाग में ट्रैक्टर रैली सह किसान सम्मेलन को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में उत्साह है. हजारों की संख्या मे कार्यकर्ता हजारीबाग के मटवारी मैदान में पहुंच रहे हैं. इस दौरान जो उम्मीद की गई थी कि विभिन्न क्षेत्रों से ट्रैक्टर पहुंचेगी वह भी देखने को मिल रही है. समर्थक ट्रैक्टर के साथ पहुंच रहे हैं और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. केंद्र सरकार से कांग्रेस कार्यकर्ता और नेताओं ने मांग किया है कि किसान कानून को वापस लिया जाए.
13:56 February 20
विधायक अंबा प्रसाद के नेतृत्व में बड़कागांव से निकली ट्रैक्टर रैली
बड़कागांव और केरेडारी प्रखंड से विधायक अंबा प्रसाद के नेतृत्व में किसान ट्रैक्टर रैली में भाग लेने के लिए लगभग 500 ट्रैक्टर के साथ हजारीबाग के लिए हजारों कांग्रेसी और किसान रवाना हुए. विधायक अंबा प्रसाद केरेडारी से चलकर बड़कागांव में पहुंचकर संयुक्त रूप से दोनों प्रखंड के कार्यकर्ता और कांग्रेसी ट्रैक्टर में सवार होकर हजारीबाग के लिए रवाना हुए. बड़कागांव से प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे और केरेडारी से प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र गुप्ता नेतृत्व कर रहे थे जबकि दोनों प्रखंड का नेतृत्व विधायक अंबा प्रसाद ने की.
12:51 February 20
कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली का आयोजन
हजारीबाग में कांग्रेस की कृषि कानूनों के विरोध में ट्रैक्टर रैली है. रैली को सफल बनाने के लिए कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है. हर एक चौक चौराहे को बैनर व पोस्टर से पाट दिया गया है. ट्रैक्टर रैली मे बरही विधायक उमा शंकर अकेला यादव के नेतृत्व में करीब 400 ट्रैक्टरों के साथ हजारीबाग के लिए रवाना हुए.